Advertisment

India Fifth Largest Economy: भारत के नाम बड़ी उपलब्धि, ब्रिटेन को पछाड़कर अर्थव्यवस्था में बनाया 5वां पायदान..

भारतीय अर्थव्यवस्था में देश का नाम दुनिया में 5वें स्थान पर आ गया। बताते चलें कि, इस रेस में भारत ने ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ा है।

author-image
Bansal News
India Fifth Largest Economy: भारत के नाम बड़ी उपलब्धि, ब्रिटेन को पछाड़कर अर्थव्यवस्था में बनाया 5वां पायदान..

India Becomes Fifth Largest Economy in World: भारत के नाम आज एक और उपलब्धि जुड़ गई है जहां पर भारतीय अर्थव्यवस्था में देश का नाम दुनिया में 5वें स्थान पर आ गया। बताते चलें कि, इस रेस में भारत ने ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ा है। वहीं पर इस रैंकिग में अमेरिका (America), चीन (China), जापान (Japan) और जर्मनी (Germany) के बाद अपना भारत देश भी शामिल हो गया है।

Advertisment

जानें क्या कहते है आंकड़ें

आपको बताते चलें कि, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पहली तिमाही में अपनी बढ़त बढ़ाई. फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था के 2027 तक ब्रिटेन से आगे रहने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं पर आर्थिक व्यवस्था में बढ़त का कारण भारतीय शेयरों का रहा है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि, इस तिमाही में भारतीय शेयरों में दुनिया की दिलचस्पी के कारण एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में चीन के बाद देश ने दूसरे स्थान पर बढ़त बनाई है. समायोजित आधार पर और प्रासंगिक तिमाही के आखिरी दिन डॉलर विनिमय दर का इस्तेमाल करते हुए, नकद संदर्भ में मार्च के दौरान तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 854.7 अरब अमेरिकी डॉलर का था जबकि ब्रिटन के मामले में यह 816 अरब डॉलर का रहा।

पहले के मानक में पिछड़ा था भारत

आपको बताते चलें कि, आईएमएफ के पूर्वानुमानों के मुताबिक, एशियाई महाशक्ति भारत केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के बाद इस साल सालाना आधार पर डॉलर के मामले में ब्रिटेन आगे निकल गया है पहले के दशक में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान पर था। वहीं पर अनुमान यह भी बताते है कि, रुपये की तुलना में पाउंड ने भी डॉलर के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया। इसके चलते ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के और नीचे जाने के अनुमान सामने आ रहे है।

india india news भारत Indian Economy britain news Indian Economy News India becomes fifth largest economy इंडिया न्यूज ब्रिटेन समाचार भारतीय अर्थव्यवस्था
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें