/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/13-july-big-news.webp)
Latest Updates 13 July: 13 जुलाई शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव का एमपी दौरा
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 13 जुलाई से तीन दिनों के लिए मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे भोपाल, इंदौर, आगर मालवा और खंडवा जिलों का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य विधानसभा समितियों की समीक्षा करना और क्षेत्र में स्वच्छता मॉडल और प्रमुख धार्मिक स्थलों का अन्वेषण करना है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/Vasudev-Devnani.jpg)
छग की कांग्रेस की बैठक मानसून सत्र पर चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र से पहले सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने रणनीति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 13 जुलाई को कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों की महत्वपूर्ण बैठकें होंगी, जहां विधानसभा सत्र के एजेंडे पर गहन चर्चा होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/04102024/04_10_2024-congress_meeting_10_july.jpg)
रक्षा मंत्री लखनऊ दौरे का दूसरा दिन कल
रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में है उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत शनिवार को ऐशबाग रामलीला मैदान में "प्रबुद्ध जन संवाद" कार्यक्रम से की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, बुद्धिजीवी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। लखनऊ मध्य विधानसभा के मानस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सत्ता की कुर्सी उनके लिए सेवा का केंद्र है, न कि भोगने का साधन। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की वास्तविक ताकत हैं और भाजपा के दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने के पीछे उनका परिश्रम और समर्पण है।
/bansal-news/media/post_attachments/h-upload/2024/06/18/1749114-666ef068c2360-rajnath-singh-160215426-16x9.webp)
इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त लेने से चूका भारत आज टेस्ट का चौथा दिन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kl-rahul-lords-test.avif)
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में केवल एक ओवर खेला और दो रन बनाए। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त लेने से चूक गया। भारत के आखिरी चार विकेट महज 11 रनों के भीतर गिर गए। एक समय लग रहा था कि भारत आसानी से 50 रनों की बढ़त हासिल कर लेगा, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में अच्छी वापसी की। केएल राहुल ने शतक, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। कल टेस्ट मैच का चौथा दिन है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें