Advertisment

India England WC: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, मलान के बाद एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल

author-image
Bansal News
India England WC: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, मलान के बाद एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल

India England WC:  टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड के सभी मुकाबले खेले जा चुके है, जिसके बाद यब तय हो गया है कि सेमीफाइनल में किन दो टीमों के बीच भिड़ंत होगी। जहां पाकिस्तान 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में उतरेगा वहीं भारतीय टीम गुरूवार 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी।  इसी बीच भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के खेमे से बुरी खबर आ रही है जहां बीते दिन स्टार बैटर डेविड मलान के चोटिल होने के खबर आई थी, वहीं अब तेज गेंदबाज मार्क वुड भी चोटिल बताए जा रहे है।

Advertisment

Sky Sports के अनुसार, वुड ने मंगलवार एडिलेड ओवल में वैकल्पिक अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया, जो कि एक एहतियाती उपाय था क्योंकि इंग्लैंड ने पुष्टि की थी कि उनके शरीर में सामान्य कठोरता थी।

अगर यह गेंदबाज गुरुवार को भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में नहीं खेलता है तो यह इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। बता दें कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। चार मैचों में गेंदबाज ने 12.00 की औसत और 7.71 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट हासिल किए हैं। टूर्नामेंट में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/26 है।

वुड को लेकर चिंता इंग्लैंड के लिए एक और संभावित सिरदर्द है, जिसे अभी बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मालन की उपलब्धता पर कॉल करना बाकी है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम के पिछले मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए अपनी बाईं कमर चोटिल कर बैठे थे। हालांकि इंग्लैंड ने मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में स्थान बनाई। हालांकि मालन गुरुवार को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने को लेकर आशान्वित हैं, लेकिन जो कुछ दांव पर लगा है, उसे देखते हुए इंग्लैंड कोई भी जोखिम लेने से हिचकिचाएगा।

Advertisment
ICC T20 World Cup mark wood adelaide dawid malan dawid malan groin injury england india semifinal ICC t20 world cup mark wood body stiffness
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें