/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx-1.jpg)
IND Vs ENG Hockey World Cup: स्पेन को हराकर वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम अपने फॉर्म को जारी नहीं रख सकी। इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड कप हॉकी पूल डी का मैच रविवार को टाई पर खत्म हुआ। मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली लेकिन कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं पाई। इसके साथ ही क्वार्टरफाइनल की रेस अब दिलचस्प दिखने लगा है।
Despite playing hard, the game ends in a tie.
ENG 0:0 IND #HockeyIndia#IndiaKaGame#HWC2023#StarsBecomeLegends#ENGvsIND@CMO_Odisha@sports_odisha@IndiaSports@Media_SAI@FIH_Hockey@EnglandHockeypic.twitter.com/UZGj7xDvfC
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023
दोनों टीमों को मैच के दौरान कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी गोल नहीं हो सका। बता दें कि भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में स्पेन को हराया था जबकि इंग्लैंड ने वेल्स को हराया था। अंकतालिका की बात करें तो टीम इंडिया टॉप पर है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें