/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-EFTA-Trade-Agreement-MP-Tiger-Reserves-open-cg-ration-shop-operators-strike-1-october-hindi-news.webp)
Latest Updates 1 October: 1 अक्टूबर, बुधवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
भारत-EFTA व्यापार समझौता लागू होगा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/multisite/sites/9/2025/09/04152423/india-efta-trade-pact-to-begin-october-1.jpg)
भारत और चार देशों के यूरोपीय समूह ईएफटीए के बीच मुक्त व्यापार समझौता बुधवार से लागू होगा। इसके तहत ईएफटीए के देशों ने भारत को 15 साल में 100 अरब डॉलर के निवेश का भरोसा दिया है। इसके अलावा स्विस घड़ियों, चॉकलेट और कटे व पॉलिश किए गए हीरों जैसे कई उत्पादों पर कम या शून्य शुल्क की अनुमति दी गई है।
MP में खुलेंगे टाइगर रिजर्व
/bansal-news/media/post_attachments/telegraph/14b1f99e-2697-4a91-8f52-0fde09e22bc3.jpg)
1 अक्टूबर से प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व खुल जाएंगे। पेंच टाइगर रिजर्व की एंट्री फीस 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है। अभी तक कोर एरिया की प्रवेश फीस 2400 रुपए लगती थी, लेकिन 1 अक्टूबर से 2640 रुपए भारतीय पर्यटकों से लिया जाएगा। वहीं, विदेशी पर्यटकों को 4800 की जगह 5280 रुपए देने होंगे। इसके अलावा गाइड फीस 480 रुपए की जगह 800 रुपए ली जाएगी।
छत्तीसगढ़ में राशन दुकान संचालकों की हड़ताल
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/06/16/2bd9d820-90af-4aea-b183-23505e39337d1750073410907_1750075274.jpg)
छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों की परेशानी बढ़ने वाली है। प्रदेश में शासकीय उचित मूल्य यानी राशन दुकान संचालकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सालों से लंबित मांगों और कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर दुकान संचालक अब आंदोलन पर उतर आए हैं। 1 अक्टूबर से प्रदेश की सभी राशन दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद रहने वली हैं। राशन दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में कार्डधारकों को राशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद 5 अक्टूबर को चारामा से रायपुर तक राशन दुकान संचालक 125 KM की पदयात्रा कर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध दर्ज करेंगे।
विदेशी यात्रियों के लिए देश में ई-आगमन लागू होगा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/Can-a-plane-land-automatically-by-itself.jpg)
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने विदेशी यात्रियों के लिए एक अक्टूबर 2025 से ई-आगमन कार्ड सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। बताया गया कि यह सुविधा ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के सहयोग से शुरू की जा रही है और यह भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए सुगम और विश्वस्तरीय अनुभव सुनिश्चित करना है। इस नई डिजिटल पहल के तहत, विदेशी यात्री अब हवाई अड्डे पर कागजी आगमन कार्ड भरने की बजाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी जानकारी दर्ज कर सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि इमिग्रेशन कतारें कम होंगी और कागज के उपयोग में कमी लाकर पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लागू होगा
/https://img-cdn.publive.online/filters:format(webp)/entrackr/media/media_files/2025/08/19/gaming-2025-08-19-16-00-05.png)
भारत में 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लागू हो गया है। इस नए कानून के तहत सभी मनी गेम्स जैसे रम्मी, पोकर और बेटिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन ई-स्पोर्ट्स और एजुकेशनल गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा। नियम तोड़ने वाली कंपनियों पर भारी जुर्माना और जेल हो सकती है, जबकि खिलाड़ियों को सजा नहीं मिलेगी।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में विमेंस वर्ल्ड कप का मैच
/bansal-news/media/post_attachments/wikipedia/commons/2/29/Maharani_Usha_Raje_Cricket_Stadium_Indore_-_panoramio.jpg)
इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 अक्टूबर, बुधवार से आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। 28 साल बाद इंदौर महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में मुकाबला होना है। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं। विमेंस वर्ल्ड कप के 5 मैच इंदौर में खेले जाएंगे।
रायपुर नगर निगम में ई-ऑफिस की शुरुआत
![]()
रायपुर नगर निगम अब परंपरागत कागजी फाइलों से पूरी तरह डिजिटल प्रणाली की ओर बढ़ रहा है। 1 अक्टूबर 2025 से निगम में ई-ऑफिस सिस्टम लागू होने जा रहा है। अब तक जहां एक फाइल अलग-अलग टेबलों पर घूमती रहती थी, वहीं नई व्यवस्था में सारी प्रक्रिया कंप्यूटर पर होगी।
यूपी में मोटे अनाज की MSP पर होगी खरीदी
/bansal-news/media/post_attachments/images/2025/06/24/article/image/Makka-1750752639533.webp)
1 अक्टूबर से यूपी में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की मोटे अनाज (Coarse Grains) यानी बाजरा, ज्वार, मक्का आदि की सरकारी खरीद शुरू हो रही है। इस खरीदी का लाभ केवल पंजीकृत किसानों को मिलेगा।
पश्चिमी यूपी के कई जिलों में धान खरीदी
/bansal-news/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_-/2024/09/paddy-1726886611.jpg)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) के कई जिलों में 1 अक्टूबर से खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए धान की खरीदी शुरू होगी। किसानों की सुविधा और समय पर मूल्य सुनिश्चित करने के प्रयास होंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें