India Drone Festival 2022: आज पीएम मोदी ने किया दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ, चिंगारी भरेगी ड्रोन क्रांति

दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है है जहां पर आज यानि 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रगति मैदान में दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ (India Drone Festival 2022) का उद्घाटन किया वहीं उद्बोधन में इसे ड्रोन कांति बताया।
मंत्री सिंधिया ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इस कार्यक्रम में वृहत तौर पर दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि, ड्रोन निकट भविष्य में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत आगे लेकर जाएगा। ड्रोन क्रांति की चिंगारी सबसे पहले हमारे किसानों और गांव के लोगों ने पूरे देश में लगाई है।हमारा अनुमान है कि 2026 तक ड्रोन का उद्योग 15,000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। आज 270 ड्रोन के स्टार्टअप्स हैं, यह आने वाले वक्त में और बढ़ेंगे। आने वाले 5 साल में ड्रोन उद्योग में 5 लाख रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे। आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री किसान ड्रोन पायलटों के साथ भी बातचीत करेंगे, खुले में ड्रोन प्रदर्शन देखेंगे और ड्रोन प्रदर्शनी केंद्र में स्टार्टअप्स के साथ बातचीत करेंगे।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/NVqnQDtIL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
0 Comments