Advertisment

Independence Day 2023: दक्षिण अफ्रीका में मनाया गया ‘इंडिया डे’, 15 हजार लोग हुए शामिल

Independence Day 2023: दक्षिण अफ्रीका में भारत के स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए वांडरर्स स्टेडियम में आयोजित हुआ ‘इंडिया डे’।

author-image
Bansal news
Independence Day 2023: दक्षिण अफ्रीका में मनाया गया ‘इंडिया डे’, 15 हजार लोग हुए शामिल

Independence Day 2023: दक्षिण अफ्रीका में भारत के स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए वांडरर्स स्टेडियम में आयोजित ‘इंडिया डे’ कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

Advertisment

नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत

दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक केंद्र जोहानिसबर्ग में रह रहे और कार्य कर रहे भारतीयों के संगठन ‘इंडिया क्लब’ के द्वारा इस कार्यक्रम की मेजबानी की गई। इस दौरान लगातार 12 घंटे तक पूरे भारत के अलग-अलग नृत्यों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया।

खाने पीने के स्टॉल

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। दक्षिण अफ्रीका में कार्य कर रही कई भारतीय कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए थे जिनमें उनके उत्पाद और सेवाओं को प्रदर्शित किया गया।

इसी बीच खाने पीने की दुकानों पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के व्यंजनों को स्वाद चखने के लिए लोगों की कतार दिखी।

Advertisment

कोविड के कारण 2 साल स्थगित करना पड़ा

‘इंडिया क्लब’ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा, ‘‘हम बढ़ते समर्थन से बहुत ही खुश हैं और यह समर्थन न केवल भारतीय समुदाय से मिल रहा है बल्कि दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले अन्य समुदाय भी साथ आ रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि कैसे 15 अगस्त का जश्न सुविधानुसार सप्ताहांत में आयोजित किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ‘इंडिया क्लब’ हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करता है, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे दो साल तक ‘इंडिया डे’ के आयोजन को स्थगित करना पड़ा।

स्टेडियम खचाखच भरा

गुप्ता ने कहा, ‘‘हम 15 अगस्त को भारत की आजादी को मनाने के लिए 15 साल पहले जोहानिसबर्ग के उपनगर रैंडबर्ग के शॉपिंग सेंटर में छोटे स्तर पर शुरुआत की थी और कुछ साल बाद हमने लोकप्रिय ‘जू लेक’ मैदान में इसे मनाने की शुरुआत की।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी के कारण दो साल तक हमारे ‘इंडिया डे’ आयोजित करने की योजना में बाधा आई, लेकिन पिछले साल हमने अनुभव किया कि जू लेक मैदान भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए छोटा पड़ रहा है, इसलिए हम वांडरर्स स्टेडियम आए जो गत रात पूरी तरह से भर गया था।’’

'भारत में होने की अनुभूति'

दक्षिण अफ्रीका में नवनियुक्त उच्चायुक्त प्रभात कुमार ने कहा, ‘‘मैं भारत से बाहर हूं, लेकिन अभी महसूस कर रहा हूं कि मैं वापस भारत में ही हूं। मैं पूरे भारत को यहां देख रहा हूं। कई लोग भारत के अलग-अलग क्षेत्रों और राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 2 अगस्त को भारत छोड़ा था और आज मैं फिर वापस भारत में हूं।’’

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Oily Face Care Tips: ऑयली चेहरे और तैलीय त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के 8 टिप्स

Jawaan Scenes Leak: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के सीन हुए एक्स (ट्विटर) पर लीक, अभिनेता ने करवाया केस दर्ज

MP Elections 2023: कांग्रेस ने उठाया सिंधिया की संपत्ति का मुद्दा, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कही यह बात

त्वचा कैंसर जांच के दिशा-निर्देश भ्रमित करने वाले जान पड़ते हैं, विशेषज्ञों नें दिए सुझाव

देश के 235 केंद्रीय विद्यालयों के पास स्थायी भवन नहीं, जानें पूरी खबर

Independence Day 2023, Independence Day, india day, दक्षिण अफ्रीका में मनाया ‘इंडिया डे’, india day in africa 

Independence Day Independence Day 2023 india day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें