/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/67777777777777.jpg)
IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हरा दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन के बड़े अंतर से हराते हुए 2-1 से सीरीज जीत ली है।
गिल की शानदार शतकीय पारी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-01-225352.jpg)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत में ईशान के रूप में पहला झटका लगा। ईशान किशन महज 1 रन ही बना पाए। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने गिल के साथ एक अच्छी साझेदारी की। त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 4 चौकें और 3 छक्कों की बदौलत 44 रन बनाए। वहीं त्रिपाठी के आउट होने के बाद भी गिल एक छोर पर डटे रहे। गिल ने किवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 63 गेंदों में शानदार 126 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले। यह भारतीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर है। गिल के शानदार शतकीय पारी और त्रिपाठी के 44 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा।
भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-01-225432.jpg)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शुरूआत में भी भारतीय गेंदबाजों ने कमर तोड़। महज 10 रन के भीतर ही किवी टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ और किवी टीम 66 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। भारत के लिए पंड्या ने 4 विकेट हासिल किए। जबकि उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 विकेट हासिल हुए।
अब बारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की
न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज के बाद अब बारी है ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की, जिसकी शुरूआत 9 फरवरी से होगी। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाना है। अगर भारत सीरीज जीतता हो टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का सीधा टिकट मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें