India Cricket World Cup 2023: इस वक्त की बड़ी खबर खेल गलियारे से सामने आ रही है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। जहां पर इस विश्व कप के लिए 20 संभावित खिलाड़ियों के नाम सामने आई है। जहां पर भारत में यह विश्व कप 12 साल बाद खेला जा रहा है।
जानिए किन संभावित खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आपको बताते चलें कि, विश्व कप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए इन 20 क्रिकेटरों में से वर्ल्ड कप टीम का चयन किया जाएगा. इन सभी खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले खेले जाने वाले वनडे मैचो मैं रोटेशन पॉलिसी के तहत मौका दिया जाएगा। जहां पर संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल/शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक को जगह मिल सकती है।
खिलाड़ियों को करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत
आपको बताते चलें कि, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनका चयन वर्ल्ड कप टीम में इंडिया में पक्का है. लेकिन इसके अलावा कुछ खिला़ड़ियों को विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।