IND VS SA: भारत और साउथ अफ्रीका में हुए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। एशियाई देश की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही है। अपनी इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर करा लिया।
बता दें कि, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की है। भारत को जीत के लिए मुकाबले के दूसरे दिन 79 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।
भारत की इस जीत के साथ ही टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। सेंचुरियन टेस्ट में भारत को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना भी पड़ा था।
INDvsSA: केपटाउन में भारत की पहली जीत, पांच दिन का मैच दूसरे दिन ही खत्म
#indvssa #testmatch #indiancricketteamhttps://t.co/HsrV2Zi7em
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 4, 2024
केपटाउन में भारतीय टीम की यह पहली टेस्ट जीत
केपटाउन में भारतीय टीम की यह पहली टेस्ट जीत रही है। केपटाउन में भारत को इससे पहले 6 टेस्ट में 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे।
सन् 1992 से (IND VS SA) भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन अभी तक केपटाउन में एक भी टेस्ट में जीत हासिल नहीं की थी।
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 6 चौकों के साथ भारतीय टीम के लिए 23 गेंदों पर 28 रन बनाए, तो वहीं रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
किसने गंवाया विकेट, किसको लगा झटका
दूसरी पारी में भारत ने यशस्वी के अलावा शुभमन गिल और विराट कोहली का भी विकेट गंवाया। गिल ने 10 और कोहली ने 12 रन बनाए।
बता दें कि (IND VS SA) साउथ अफ्रीकी टीम मैच के दूसरे अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 62 रनों के स्कोर से खेलने उतरी। अफ्रीका को दूसरे दिन पहले ओवर में झटका लगा, जब डेविड बेडिंघम को जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया।
बेडिंघम सिर्फ 11 रन ही बना पाए थे। फिर बुमराह ने काइल वेरिन को भी निपटा दिया। अफ्रीका का स्कोर वेरिन के आउट होने के चलते 5 विकेट पर 85 रन हो गया।
संबंधित खबर :Team India Schedule 2024: साल 2024 में इन टीमों से होगा भारत का सामना, यहां जानें पूरा शेड्यूल
शतक जड़कर मार्करम ने बचाई अफ्रीका की लाज
बुमराह ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी में 103 के टीम स्कोर पर मार्को जानसेन को आउट करके अफ्रीका को छठा दिया। केशव महाराज को आउट करके बुमराह ने फिर अपना पांचवां विकेट लिया।
मार्करम ने 6 विकेट गिरने के बाद ए़डेन ने अकेले मोर्चा संभाल और सिर्फ 99 गेंदों पर अपना शतक जड़ दिया। मार्करम ने 106 रन बनाए, जिसमें 2 छक्कों के साथ 17 चौके शामिल रहे।
98 रनों की भारत को मिली थी लीड
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 176 रनों पर ही सिमट गई। चूंकि 98 रनों की भारत को लीड मिली थी। बता दें कि, साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट दिया था।
दूसरी पारी में (IND VS SA)भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए, तो वहीं मुकेश कुमार को 2 जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता हासिल की।
टीम इंडिया के प्लेयर
टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार प्लेयर रहे।
साउथ अफ्रीका के प्लेयर
साउथ अफ्रीका में डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, टोनी डी जोरजी, काइल वेरिन (विकेटकीपर), केशव महाराज, कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी प्लेयर रहे।
यह भी पढ़ें:
Mohalla Clinic Scam: दिल्ली-मोहल्ला क्लीनिक पर जांच, AAP के मोहल्ला क्लिनिक पर BJP का नया आरोप