Advertisment

Corona Vaccination: दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 74.30 लाख लोगों को लगा टीका

Corona Vaccination: दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 74.30 लाख लोगों को लगा टीकाIndia Corona Vaccination Drive Update 74.30 lakh Healthcare and Frontline Workers Vaccinated across the country

author-image
Sonu Singh
Corona Vaccination: दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 74.30 लाख लोगों को लगा टीका

Image Source: Twitter@IndiaFightsCorona

Corona Vaccination in India: कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है। भारत ने सबसे तेजी से 70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने वाला देश बन गया है। भारत ने इस आंकड़े को 26वें दिन हासिल किया है। जबकि टीकाकरण के 27वें दिन तक भारत में 74.30 लोगों को टीका लग चुका है।

Advertisment

वहीं अन्य देशों में देखें तो अमेरिका 27 और ब्रिटेन 48 दिन में इस आंकड़े तक पहुंचा था। देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी। गुरुवार को 4 लाख 13 हजार 752 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। 11 फरवरी तक 74.30 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इनमें 57.90 लाख हेल्थकेयर और 16.40 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।

https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1359882693635239942

वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अबतक 4 लाख 85 हजार 593 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। जबकि दिल्ली में 1 लाख 62 हजार 596 लोगों को ही टीके लगे हैं।

Bansal Group Bansal News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news corona vaccination vaccine Vaccination vaccination in india COVID19 vaccination Largest Vaccine Drive Frontline Workers Vaccinated Healthcare Workers Vaccinated India Corona Vaccination Vaccination Drive Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें