Advertisment

India Cold Alert: इस साल 4 महीने पड़ेगी कड़ाके की सर्दी ! बदलने लगा मौसम, सर्दी ने दी दस्तक, जानें मौसम के पूर्वानुमान

author-image
Bansal News
India Cold Alert: इस साल 4 महीने पड़ेगी कड़ाके की सर्दी ! बदलने लगा मौसम, सर्दी ने दी दस्तक, जानें मौसम के पूर्वानुमान

India Cold Alert: देश में दिवाली तक जहां पर बारिश ने कहर बरपा रहा वही पर अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है जहां पर सुबह और रात का तापमान ठंडा होने लगा है। मौसम के बदलते रूख के बाद अब मौसम विभाग ने देश के 10 राज्यों में ठिठुरन भरी सर्दी आने के आसार जारी किए है जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना में तापमान 6 से 7 नवंबर के बीच तेजी से गिरेगा।

Advertisment

जानें मौसम विभाग का अलर्ट

यहां पर भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जारी करते हुए कहा कि, इस समय उत्तर और पश्चिम से लेकर मध्य भारत तक ड्राइ नॉर्थ-वेस्ट हवाएं चल रही हैं। उत्तर के पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद ये हवाएं बर्फीले इलाकों से गुजरती हुई मध्य भारत तक ठंडक लेकर पहुंचेंगी। इनकी वजह से ही 6 नवंबर से देश में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर से लेकर मध्य भारत तक दिन में भी ठिठुरन महसूस होगी। यहां पर गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आसमान साफ रहने से रात से सुबह के समय सर्दी महसूस होगी, लेकिन दोपहर का तापमान अभी 30 से 35 डिग्री के बीच ही रहेगा। मध्य भारत तक के हिस्सों में सुबह और शाम के समय धुंध और कुहासा छा सकता है। बिल्कुल खुले स्थानों पर हल्का कोहरा भी छा सकता है। दूसरी तरफ, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और समूचे उत्तर-पूर्वी राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले एक हफ्ते में धीरे-धीरे तापमान गिरेगा।

इन राज्यों में फिर होगी बारिश

यहां पर विभाग ने अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि,सर्दी के मौसम का पहला वेस्टर्न डिस्टरबेंस 31 अक्टूबर को कश्मीर में दस्तक देगा। इससे 1 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 3 नवंबर को दस्तक देगा। यह पहले विक्षोभ की तुलना में ज्यादा मजबूत होगा। इसकी वजह से 5 नवंबर तक कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड तक भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं कई राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है।

india India Meteorological Department india news cold wave in india North India Cold Wave in North India india alert North India cold wave best of india alert cold wave hits north india cold wave makes north india shiver cold waves in north india cold weather in south india india alert 2022 india alert all episode india alert dangal tv india alert full episode india alert hot clip india alert new clips 2022 northern india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें