सेना प्रमुख जनरल नरवणे का बड़ा बयान, कहा- LAC पर स्थिति नाजुक और गंभीर

सेना प्रमुख जनरल नरवणे का बड़ा बयान, कहा- LAC पर स्थिति नाजुक और गंभीर

लद्दाख. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( LAC ) पर तनावपूर्ण हालात हैं और भारत-चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। तनाव को देखते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं, जहां वह सभी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि एलएसी पर स्थिति नाजुक और गंभीर है लेकिन हम लगातार इसके बारे में सोच विचार कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमने जो तैनाती की है उससे हम अपनी सुरक्षा कायम रखेंगे। जनरल नरवणे सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच ऑपरेशन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दो दिन के लद्दाख दौरे पर हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password