Advertisment

INDIA-CHINA BORDER: चीन ने शांति बनाए रखने पर जताई सहमति, तवांग झड़प के बाद हुई कमांडर स्तर की बैठक

author-image
Bansal News
INDIA-CHINA BORDER: चीन ने शांति बनाए रखने पर जताई सहमति, तवांग झड़प के बाद हुई कमांडर स्तर की बैठक

INDIA-CHINA BORDER: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang) में 9 दिसंबर को भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें दोनों तरफ के कुछ सैनिक घायल हुए थे। वहीं झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति तभी से तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं अब लद्दाख में भी शांति बनाए रखने के लिए भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बैठक हुई है। इस हाई लेवल मीटिंग में सेना के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर शांति बनाए रखने पर सहमति बनी।

Advertisment

बता दें कि भारत और चीन ने 20 दिसंबर को चुशुल-मोल्दो सीमा बैठक बिंदु पर कोर कमांडर स्तर की बैठक के 17वें दौर का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा, "अंतरिम रूप से, दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए।"

विदेश मंत्रालय ने कहा, "17 जुलाई 2022 को पिछली बैठक के बाद की गई प्रगति पर निर्माण करते हुए, दोनों पक्षों ने खुले और रचनात्मक तरीके से पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ संबंधित मुद्दों के समाधान पर विचारों का आदान-प्रदान किया।"

बता दें कि कोर कमांडर स्तर की बैठक का 17वां दौर तवांग सेक्टर के यांग्त्से इलाके में हालिया सीमा संघर्ष के बाद आया है।  9 दिसंबर को, चीनी सैनिकों ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में LAC का उल्लंघन करने और स्थिति को एकतरफा बदलने की कोशिश की थी। लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके सारे इरादों पर पानी फेर दिया और वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।

Advertisment
India China Conflict भारत चीन विवाद India China Army Clash India China Commander Level Meeting ladakh India China Ladakh Dispute India China Stand Off ladakh india china army meeting भारत और चीन झड़प
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें