Advertisment

India-China: भारत चीन के बीच 14 अगस्त को 19वें दौर की बातचीत, सीमा पर तनाव कम करने की  कोशिश

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले 3 साल से जारी तनाव के बीच 14 अगस्त को भारत और चीन के बीच अगले चरण की सैन्य बातचीत होने जा रही है।

author-image
Bansal news

India-China: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले 3 साल से जारी तनाव के बीच 14 अगस्त को भारत और चीन के बीच अगले चरण की सैन्य बातचीत होने जा रही है। इसमें भारत पूर्वी लद्दाख में टकराव वाली बाकी जगहों से सैनिकों को जल्द पीछे हटाने पर जोर देने वाला है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

भारत-चीन सीमा विवाद डिप्लोमेटिक चुनौती

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए 19वें दौर की बातचीत चुशुल मोल्दो में 14 अगस्त को होगी,कोर कमांडर लेवल पर होने वाली बातचीत में भारत का जोर देपसांग और डेमचोक इलाके से सेना हटाने पर होगा. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत-चीन सीमा विवाद को सबसे कठिन डिप्लोमेटिक चुनौती बता चुके हैं।

23 अगस्त को हुई थी 18वें दौर की बातचीत

पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कुछ खास स्थानों पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तीन साल से अधिक समय से गतिरोध कायम है। जबकि दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य बातचीतों के बाद कई इलाकों से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

सैन्य वार्ता के 18वें चरण में भारतीय पक्ष ने देपसांग और डेमचोक में लंबित मुद्दों के समाधान के लिए दबाव बनाया था। यह बातचीत 23 अप्रैल को हुई थी।

Advertisment

इन इलाकों में तनाव बरकरार

पेंटागन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पैंगोंग झील के पास चीन ने डिविजन स्तर के मुख्यालय का निर्माण किया है। यह मुख्यालय गोगरा हॉट स्प्रिंग्स के दक्षिण में स्थित है। गलवान घाटी में अपने इलाके में भी चीन ने बैरकों का निर्माण कर लिया है। भारत और चीन के बीच 3488 किलोमीटर लंबी सीमा है। यह सीमा तीन सेक्टरों में बंटी हुई हैं।

जिनमें पूर्वी सेक्टर, पश्चिमी सेक्टर और मध्य सेक्टर शामिल हैं। भारत के पांच राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश, चीन के साथ सीमा साझा करते हैं। पश्चिमी सेक्टर में जम्मू कश्मीर, शिनजियांग और अक्साई चिन की सीमा वाला इलाका विवादित है।

ये भी पढ़ें:

 Business Tips: घर बैठे शुरू करे ये बिजनेस, वैरायटी और क्वॉलिटी से सरल होगी सफलता की राह

Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 13 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Exam Tips: परीक्षा की तैयारी के लिए समय कम है तो, तैयारी में मदद करेंगे ये 7 टिप्स

Expensive Hotel In Indore: इंदौर में 5 सबसे महंगी होटल, देखें तस्वीरें

Earthquake In Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, कोरबा में रहा भूकंप का केन्द्र

Advertisment

India- China, India,

Border ispute

<meta name="keywords" content=""/>

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें