Champions Trophy 2025 Live Streaming: जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है,जिसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। हाइब्रिड मॉडल के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जायेगें। भारतीय टीम दुबई में अपने सभी मैच खेलगी। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं,कि भारत के मैच कब होंगे,और आप कहां देख पायेंगें तो चलिए आपका काम आसान कर देते हैं,
इस दिन होंगें भारत के मैच
पहला मैच : भारत बनाम बांग्लादेश 20 फरवरी 2025 दोपहर 2:30 बजे (IST)
दूसरा मैच: भारत बनाम पाकिस्तान, 23 फरवरी 2025 दोपहर 2:30 बजे (IST)
तीसरा मैच: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड 2 मार्च 2025 दोपहर 2:30 बजे (IST)
यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो पहला सेमीफाइनल 4 मार्च 2025 को दोपहर 2:30 बजे (IST) दुबई में आयोजित होगा। फाइनल मैच 9 मार्च 2025 को दोपहर 2:30 बजे (IST) दुबई में खेला जायेगा।
सबसे बड़ा सवाल कहा देखें मैच
1 जियोस्टार नेटवर्क: भारतीय दर्शक जियोस्टार नेटवर्क पर भारतीय टीम के सभी मैचों का सीधा प्रसारण मुफ्त में देख सकते हैं। यह पहली बार है जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 16 फीड्स और 9 भाषाओं में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ शामिल हैं।
2 टीवी पर : यदि आप टेलीविजन पर मैच देखना पसंद करते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क18 चैनल्स पर विभिन्न भाषाओं में मैचों का सीधा प्रसारण उपलब्ध होगा
3 (Disney+ Hotstar): डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों की स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
4 ICC TV : 80 से अधिक क्षेत्रों में प्रशंसक आईसीसी.टीवी के माध्यम से मैचों को देख सकते हैं। साथ ही, आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर सभी 15 मैचों की मुफ्त ऑडियो कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।
खास बात है ये कि इसके लिए किसी भी फैंस को पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे होगा खुद स्टार नेटवर्क ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए बताया कि टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में सभी मुकाबले में फ्री में देख सकेंगे और उसके लिए किसी तरह की कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म के अलावा टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं के विकल्प में मैच का मजा ले पायेंगें।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2025: मध्यप्रदेश को इस साल भी नहीं मिला IPL की मेजबानी का मौका, 7 साल पहले इंदौर में हुआ था आखिरी मैच, जानें विवाद
हाइब्रिड मॉडल में होंगें मैच
हाइब्रिड मॉडल के तहत चैम्पियन ट्रॉफी के ज्यादातर मैच पाकिस्तान के घेरलू स्टेडियम में खेले जायेंगे। भारत अपने सभी मुकबले दुबई में खेलेगा। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 15 मुकाबले होंगे।इसमें भाग ले रही 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं.जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। सभी टीमों को 3-3 मुकाबले खेलने होंगें ।टॉप 2 टीम सेमीफइनल में खेलगी।
PAK Vs SA: ICC ने पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दिखाया था आक्रामक अंदाज
पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अग्रेशन दिखाना भारी पड़ गया। ICC ने शाहीन अफरीदी, सउद शकील और कामरान गुलाम पर जुर्माना लगाया है। पूरी खबर पढ़ें