/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/India-Canada-Row.jpg)
India Canada Row: भारत और कनाडा के बीच बवाल खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद से बवाल जहां पर बढ़ता ही जा रहा है वहीं पर अब अमेरिका ने एक भारतीय व्यक्ति पर खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस मामले पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है।
अमेरिका के आरोपों का भारत ने दिया जवाब
आपको बताते चलें, आज इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बात कही है। इसमें कहा, "जहां तक एक व्यक्ति के खिलाफ अमेरिकी अदालत में दायर मामले का संबंध है, उसे कथित तौर पर एक भारतीय अधिकारी से जोड़ा गया है, यह चिंता का विषय है। हमने कहा है कि यह सरकार की नीतियों के भी विपरीत है।"
आगे कहा,"अमेरिका के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर बातचीत के दौरान अमेरिकी पक्ष ने हमारे साथ कुछ इनपुट साझा किए हैं। इस इनपुट में संगठित अपराधियों, बंदूकधारियों, आतंकवादियों और अन्य चरमपंथियों के बीच सांठगांठ की बात कही गई है। हम ऐसे इनपुट को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं और यही कारण है कि एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है और हम करेंगे।"
किस भारतीय नागरिक पर लगाया आरोप
आपको बताते चलें, आतंकी पन्नू की मौत को लेकर अमेरिका ने भारत के 52 साल के व्यक्ति निखिल गुप्ता पर साजिश रचने का आरोप लगाया था जिसमें ये भी बताया था कि, निखिल गुप्ता ने जिसकी जिम्मेदारियों में सुरक्षा और खुफिया जानकारी शामिल थी। उसने सिख संप्रभु राज्य की वकालत करने वाले शख्स की हत्या की साजिश रची थी।
इसके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि आतंकी निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। इस मामले को लेकर भारत पर आरोप लगते जा रहे है।
ये भी पढ़ें
MP Bhopal news: चुनाव से पहले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से क्यों मिलीं थीं उमा भारती? किया खुलासा
Sukma Naxalites News: बड़ी खबर, नक्सलियों ने 25 व्यापारियों का किया अपहरण, दी चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें