Advertisment

खालिस्तानी आतंकी का खुलासा: गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खोली कनाडा के पीएम ट्रूडो की पोल, कहा- भारत के खिलाफ मैंने ही भड़काया

India Canada: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बड़ा खुलासा किया है। पिछले कई सालों से वो कनाडा के पीएम ट्रूडो के संपर्क में है।

author-image
Rahul Garhwal
India Canada Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu instigated Canada against India hindi news

India Canada: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बड़ा खुलासा किया है। उसका कहना है कि वो पिछले कई सालों से कनाडा के पीएम ट्रूडो के संपर्क में है। उसने भारत के खिलाफ कनाडा को जानकारी मुहैया कराई जिस पर कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कार्रवाई की है। पन्नू ने ये भी कहा कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का बयान न्याय, कानून के शासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति कनाडा की अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है।

Advertisment

भारतीय अधिकारियों और RSS पर बैन की मांग

कनाडा की NDP पार्टी के नेता जगमीत सिंह, जो खालिस्तान के समर्थक हैं, ने भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच भारतीय अधिकारियों और RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें भारतीय राजनयिकों और RSS पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि RSS एक आतंकवादी संगठन है, जो कनाडा और अन्य देशों में हिंसक गतिविधियों में शामिल है। NDP पार्टी पिछले महीने तक कनाडा सरकार में शामिल थी। जगमीत सिंह ने सितंबर में ट्रूडो सरकार से समर्थन वापस ले लिया।

6 भारतीय राजनायिक निष्कासित

पिछले साल खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या के केस में कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवार को कनाडा ने 6 भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। इसे लेकर पन्नू ने कहा कि ये कार्रवाई उसके ही कहने पर कनाडा के प्रधानमंत्री ने की है।

पन्नू ने आरोप लगाया कि उसके संगठन (SFJ) ने कनाडा PMO को जानकारी दी कि कैसे भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा के साथ अन्य अधिकारी और इन सबके पहले के अधिकारियों देश में जासूसी का नेटवर्क बनाया, जिसने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करने वाले भारतीय एजेंटों की मदद की।

Advertisment

पन्नू बोला- हत्या की साजिशों से नहीं डरता

India Canada Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu instigated Canada against India hindi newsखलिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने कहा कि कनाडाई सिख के नाते, हमें वैंकूवर और टोरंटो में भारतीय दूतावासों को हमेशा के लिए बंद करना चाहिए। उसका मानना है कि इसके बाद भारत अन्य लोगों को राजनयिकों की जगह भेजेगा, जिससे भारत का जासूसी नेटवर्क खत्म नहीं होगा। पन्नू ने ये भी कहा कि वो भारत की हत्या की धमकियों या सरकार की ओर से उसके खिलाफ बनाई जा रही साजिशों से नहीं डरता, चाहे वो कनाडा में हो या अमेरिका में।

ये खबर भी पढ़ें: देशभर में 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली, धर्मसभा में ज्योतिषाचार्यों का फैसला

भारतीय-कनाडाई समुदाय पर पन्नू ने लगाए आरोप

पन्नू ने भारतीय-कनाडाई समुदाय पर कनाडा के संविधान के प्रति निष्ठा न रखने का आरोप लगाया। उसने कहा कि ये भारतीय-कनाडाई, जिनके भारत में परिवार हैं, क्या वे कनाडा के संविधान के प्रति वफादार हैं या वे अभी भी भारतीय संविधान के प्रति अपनी वचनबद्धता दिखाना चाहते हैं? क्योंकि हरदीप निज्जर की हत्या के बाद से मैंने किसी भी भारतीय-कनाडाई संगठन को मोदी सरकार का समर्थन करते हुए खुलकर नहीं देखा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मेड ने यूरिन मिलाकर बनाईं रोटियां: यूपी के गाजियाबाद में बिजनेसमैन का परिवार बीमार, खाना बनाने वाली करती थी गंदा काम

Gurpatwant Singh Pannu india canada relations India Canada disclosure of Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu statement of Canadian PM Trudeau भारत कनाडा के रिश्ते खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का खुलासा कनाडा के पीएम ट्रूडो गुरपतवंत सिंह पन्नू का बयान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें