Advertisment

World Bank Chief: भारत में जन्मे अजय बंगा होंगे वर्ल्ड बैंक के नए चीफ, दिल्ली यूनिवर्सिटी से लेकर IIM-A के रह चुके है छात्र

World Bank Chief: भारत में जन्मे अजय बंगा होंगे वर्ल्ड बैंक के नए चीफ, दिल्ली यूनिवर्सिटी से लेकर IIM-A के रह चुके है छात्र World Bank Chief: India-born Ajay Banga will be the new chief of World Bank, has been a student from Delhi University to IIM-A

author-image
Bansal News
World Bank Chief: भारत में जन्मे अजय बंगा होंगे वर्ल्ड बैंक के नए चीफ, दिल्ली यूनिवर्सिटी से लेकर IIM-A के रह चुके है छात्र

World Bank Chief: भारत में जन्मे मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के नए चीफ का रूप में नामित किया गया है। बंगा को  वैश्विक चुनौतियों के साथ ही क्लाइमेट चेंज की चुनौती पर काम करने में  काफी अनुभव है। बता दें कि अजय बंगा भारत में जन्मे ऐसे पहले शख्स हैं, जिन्हें वर्ल्ड बैंक के चीफ के रूप में नामित किया गया है।

Advertisment

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते डेविड मलपास ने वर्ल्ड बैंक चीफ के पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। जिसके बाद से विश्व बैंक ने बुधवार को बताया था कि वह डेविड मलपास की जगह पर मई की शुरुआत में नए अध्यक्ष का चयन कर सकता है। हालांकि बीते गुरूवार को ही अजय बंगा को इस पद के लिए नामित कर दिया गया।

चुनौतियों को संभालने की क्षमता

अजय बंगा को नामित करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि इस ऐतिहासिक और नाजुक क्षण में अजय वर्ल्ड बैंक की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त शख्स हैं। उन्होंने आगे कहा कि अजय बंगा के पास निजी और सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए क्लाइमेट चेंज समेत मौजूद दौरा की सभी चुनौतियों को संभालने की क्षमता है।

कौन हैं अजय बंगा?

publive-image

63 वर्षीय अजय बंगा एक भारतीय-अमेरिकी हैं जो वर्तमान में इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं। उनके पास 30 साल से ज्यादा का कारोबारी अनुभव है। बंगा लंबे समय तक मास्टर कार्ड में CEO के पद पर रह चुके है। इसके अलावा उन्होंने क्राफ्ट फूड्स, Dow Inc. और अमेरिकन रेड क्रॉस भी काम किया है। पुणे में जन्में बंगा ने बी.ए. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। इसके अलावा वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM-A) के पूर्व छात्र भी हैं।

Advertisment
delhi university IIM ajay banga ex mastercard ceo mastercard ceo who is ajay banga WORLD BANK CHIEF
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें