Indian Politics News: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने आज यानी बुधवार को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर राज्य की नई बनी सरकार TDP (टीडीपी) के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है।
इस धरना प्रदर्शन के दौरान जगन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू की सरकार के खिलाफ राज्य में हिंसा फैलाने और युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाए जाने जैसे कई बड़े आरोप लगाए हैं।
#WATCH आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSRCP अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी, समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय फोटो/वीडियो प्रदर्शनी और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। pic.twitter.com/JxH1ej1xMg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
जगन के इस धरने को को इंडिया गठबंधन का भी सपोर्ट मिलता दिखाई दिया है। कई विपक्षी पार्टियों के नेता जगन के इस धरना प्रदर्शन में पहुंचे और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।
YSRCP के पास हैं 15 सांसद
जगन मोहन रेड्डी ने एनडीए (NDA) को बताया है कि उनके पास भी 15 सांसद की दम हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सभा में YSRCP के पास 11 सांसद हैं जबकि लोकसभा में 4 सांसद है। लोकसभा में टीडीपी के सांसदों की संख्या 16 है।
इंडिया गठबंधन के इन नेताओं ने दिया जगन का साथ
जगन मोहन के जंतर मंतर पर इस धरना प्रदर्शन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पहुंचे, जबकि शिवसेना यूबीटी (UBT) के नेता संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी और अरविंद सावंत भी पहुंचे। इसी क्रम में टीएमसी (TMC) के नजीबुल हक और जेएमएम (JMN) के विजय हांसदा, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राजेंद्र पाल गौतम और AIADMK के नेता थंबी दुराई को मिलाकर ये सभी नेता जगर का साथ देने के लिए पहुंचे।
इन सभी नेताओं के एक साथ मिलने के दौरान तमिलनाडु की VCK पार्टी ने जगन मोहन से इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने की अपील की है। जगन ने अभी इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
जगन मोहन ने TDP पर लगाए कई आरोप
जंतर मंतर पर मीडिया से बात करते हुए जगन मोहन रेड्डी ने बताया है कि ‘राज्य में आज वे सत्ता में हैं। कल तक हम सत्ता में थे।
कल फिर हम सत्ता में आ सकते हैं, लेकिन हमने कभी इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं किया। हमने कभी भी हमलों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के काम को प्रोत्साहित नहीं किया, लेकिन टीडीपी (TDP) की सरकार बनने के बाद आज आंध्र प्रदेश की स्थिति बिलकुल अलग है।’
Indian Politics News: जगन को सपोर्ट करने पहुंचे अखिलेश समेत कई विपक्षी नेता, क्या INDIA ब्लॉक का हिस्सा बनेगी YSRCP?#YSRCP #PoliticsNews #INDIA #YSRCongress #AkhileshYadav #JaganMohanReddy @yadavakhilesh @ysjagan
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/56aWmj0ZUj pic.twitter.com/PEOU7MIP2G
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 24, 2024
जगन ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आंध्र प्रदेश में लोकतंत्र कायम है या नहीं है। राज्य में नई सरकार के गठन के 45 दिन के अंदर ही 30 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई है।
कई संपत्तियों को भी नष्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश पूरे राज्य में एक लाल किताब प्रदर्शित कर रहे हैं।
इस लाल किताब में उन नेताओं के नाम हैं, जिसके खिलाफ वे कार्रवाई और हमला करेंगे। इस तरह के होर्डिंग पूरे राज्य में लगे हैं।’
जगन का दिया अखिलेश ने साथ
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद विरोधियों को इस तरह से निशाना नहीं बनाना चाहिए।
विपक्ष की आवाज को भी सुना जाना चाहिए। यही लोकतंत्र है। अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर का जो चलन लोकतंत्र में आया है हम इसे स्वीकार नहीं करते।
डराने वाले लोग देर तक सत्ता में नहीं रहते। इस दौरान संजय राउत ने भी जगन मोहन के साथ वक्त बिताया और केंद्र की एनडीए (NDA) सरकार पर सवाल खड़े किए।
यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल