INDIA Bloc 1st June Meeting: 1 जून को INDIA ब्लॉक ने स्पेशल बैठक (INDIA Bloc 1st June Meeting) को बुलाया है। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा नेता अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे। लोकसभा चुनाव 2022 का 7वां और अंतिम फेस 1 जून को होना है। इसके बाद 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। परिणाम से पहले गंठबंधन की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सरेंडर से पहले बैठक
इंडिया ब्लॉक की इस बैठक (INDIA Bloc 1st June Meeting) में सभी गठबंधन संहयोगियों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। चुनाव परिणाम घोषित होने से महज चार दिन पहले यह बैठक राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इंडिया ब्लॉक की यह बैठक उस समय आयोजित की जा रही है जब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को एक दिन बाद सरेंडर करना है।
अंतरिम जमानत पर सीएम
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत (INDIA Bloc 1st June Meeting) पर बाहर हैं। कोर्ट ने सीएम को लोकसभा चुनाव 2024 में चुनावी प्रचार करने को लेकर अंतरिम जमानत दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। साथ ही इस बैठक में गठबंधन का भविष्य क्या होगा इसको लेकर भी समीक्षा और चर्चा हो सकती है।
ये दिग्गज होंगे शामिल
गठबंधन की बैठक (INDIA Bloc 1st June Meeting) के लिए तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, बिहार के पूर्व डिप्टि सीएम तेजस्वी यादव, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल , समादवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और अन्य सहित विपक्षी गठबंधन समेत कई सीनियर्स लीडर्स को बुलावा भेजा गया है।
कांग्रेस का 350 सीट जीतने का दावा
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के छठे फेस को समाप्त होने के बाद कहा था कि इस बार इंडिया ब्लॉक पहले ही 272 का आधा आंकड़ा पार कर चुका है और इस बार उनकी कुल मिलाकर 350 से ज्यादा सीटें आएंगी। साथ ही कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि इस बार INDIA ब्लॉक एनडीए का सफाया करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- 4 जून नहीं, इस दिन हो जाएगा क्लियर: मोदी की होगी हैट्रिक या इंडिया गठबंधन को मिलेगी सत्ता की चाबी?
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पूर्व CM Uma Bharti का बड़ा दावा कहा PM Modi 400 नहीं 500 पार होंगे