Advertisment

India Become Third Largest Auto Market: जापान को लगा तगड़ा झटका ! दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बना भारत, जानें खबर

भारत ने जापान को इस दौड़ में पीछे छोड़ा है जहां पर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट (World Third Largest Automobile Market) बन गया है।

author-image
Bansal News
India Become Third Largest Auto Market:  जापान को लगा तगड़ा झटका ! दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बना भारत, जानें खबर

India Become Third Largest Auto Market: इस वक्त की खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर भारत ने जापान को इस दौड़ में पीछे छोड़ा है जहां पर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट (World Third Largest Automobile Market) बन गया है। साल 2022 की मानें तो, जापान के मुकाबले भारत में कुल 42.5 लाख नई गाड़ियां बिकी है तो वहीं पर जापान में कुल 42 लाख यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री हुई है।

Advertisment

जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

सामने आई रिपोर्ट की बात की जाए तो, साल 2022 के जनवरी से लेकर नवंबर के महीने तक भारत में कुल 41.3 लाख गाड़ियों की डिलीवरी की गई थी. वहीं साल के अंत तक यह आकड़ा 42.50 लाख पहुंच गया था। देश की बड़ी ऑटो सेक्टर की कंपनी मारुति सुजुकी से दिसंबर में अपनी गाड़ियों की सेल्स के आंकड़े जारी किए हैं। वहीं पर जापान से आई रिपोर्ट में कहा कि, जापान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि जापान में साल 2022 में गाड़ियों की सेल में रही कम रही हैं. बीते साल जापान में कुल 42 लाख गाड़ियां बिकी हैं जो कि साल 2021 के मुकाबले 5.6 फीसदी कम रही है।

ऑटो मार्केट का राजा कौन

आपको बताते चलें कि, चीन (China) दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट (Largest Automobile Market of World) माना गया है जहां पर साल 2021 में चीन में कुल 2.62 करोड़ गाड़ियां बिकी थी. वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका था जिसमें साल 2021 में कुल 1.54 करोड़ गाड़िया बिकी थी. वहीं साल 2021 में जापान में कुल 44.4 लाख गाड़िया बिकी थी। जहां पर आपको बता दें कि जापान लगातार की सालों से एशिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट बना हुआ था. साल 2018 में जापान में कुल 40.4 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी. वहीं साल 2019 में कुल 40 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

india business news in hindi business news Japan जापान China चीन भारत Auto market बिजनेस न्यूज इन हिंदी बिजनेस न्यूज Auto Market Industry India Become Third Largest Auto Market India Become Third Largest Auto Sector Market ऑटो मार्केट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें