Advertisment

IND VS PAK Women’s World Cup 2025: शीर्ष पर भारत, 88 रन से पाकिस्तान को हराया, सिदरा अमीन की 81 रन की पारी बेकार

IND VS PAK Women’s World Cup 2025: टॉस के दौरान एक विवाद देखने को मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सिक्का उछाला,

author-image
anurag dubey
IND VS PAK Women’s World Cup 2025: शीर्ष पर भारत, 88 रन से पाकिस्तान को हराया, सिदरा अमीन की 81 रन की पारी बेकार

हाइलाइट्स 

  • विमेंस वर्ल्ड कप में भारत की एक और ऐतिहासिक जीत
  • लगातार चौथे रविवार पाकिस्तान पर दर्ज की शानदार जीत
  • क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने झटके 3-3 विकेट
Advertisment

IND VS PAK Women’s World Cup:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने विमेंस वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) को 88 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। क्रांति गौड़ (Kranti Gaur) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने तीन-तीन विकेट लिए। यह भारत की पाकिस्तान पर लगातार चौथी रविवार वाली जीत है, जिसमें टीम इंडिया ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन दिखाया।

भारत शीर्ष पर पाकिस्तान को 88 रनों से हराया

इस जीत के बाद भारत के चार अंक (4 Points) हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है। टीम का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से होगा। भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड कप में एकतरफा मुकाबले में 88 रनों से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए और पाकिस्तान को 159 रन पर रोक दिया। हरलीन देओल (Harleen Deol) भारत की सबसे सफल बल्लेबाज़ रहीं जिन्होंने 46 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी में क्रांति गौड़ (Kranti Gaur) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा (Sneh Rana) को दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें: Cough Syrup Case: कफ सिरप मामले पर भोपाल से दिल्ली तक सियासी हलचल, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार करेंगे PC

Advertisment

सिदरा अमीन की 81 रन की पारी बेकार

पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में कभी लय में नहीं दिखी। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिदरा अमीन (Sidra Ameen) ने जरूर 81 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के आगे टिक नहीं सके। पूरी टीम 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान पर जीत का चौथा रविवार भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले 14, 21 और 28 सितंबर को भारत ने मेंस एशिया कप (Men’s Asia Cup) में पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराया था। अब विमेंस वर्ल्ड कप में भी यह सिलसिला जारी रहा।

टॉस विवाद और हरमनप्रीत का रिएक्शन

टॉस के दौरान एक विवाद देखने को मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सिक्का उछाला, लेकिन रेफरी की गलती से पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) को टॉस का विजेता घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद हरमनप्रीत ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह वही रुख है जो कुछ दिन पहले मेंस एशिया कप में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दिखाया था, जब उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था।

Driverless Three Wheeler: भारत में लॉन्च हुआ बिना ड्राइवर वाला ऑटो ‘स्वयंगति’, कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये से शुरू

Advertisment

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इनोवेशन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। Omega Seiki Mobility (OSM) ने भारत में पहला ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर स्वयंगति  लॉन्च किया है। यह दुनिया का पहला ऐसा ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा है जिसे बिना ड्राइवर के चलाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹4 लाख रखी गई है, जबकि इसके कारगो वेरिएंट की कीमत ₹4.15 लाख तय की गई है पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

विमेंस वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Cricket Team) पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Women’s Cricket Team) भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) क्रांति गौड़ (Kranti Gaur) दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) स्नेह राणा (Sneh Rana) क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) भारत की जीत (India Victory)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें