/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/womens-world-cup-final-india-win.webp)
Womens World Cup Final
हाइलाइट्स
भारत ने रचा वर्ल्ड कप इतिहास
साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया
दीप्ति शर्मा और शैफाली ने चमक बिखेरी
Womens World Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में इतिहास रच दिया। रविवार, 2 नवंबर को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया और पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत ली। इस जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अदुभुत प्रदर्शन किया। दीप्ति ने पहले फिफ्टी जमाई, इसके बाद 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। शैफाली वर्मा ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। शैफाली को मैन ऑफ द फाइनल और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया।
https://twitter.com/BCCIWomen/status/1985052504724316647
टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 298 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 299 रन का टारगेट दिया। लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से शैफाली वर्मा (87) और दीप्ति शर्मा (58) फिफ्टी लगाई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-11-03-at-12.04.30-AM.webp)
[caption id="attachment_925115" align="alignnone" width="1016"]
विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ इंडियन टीम।[/caption]
भारत के लिए शैफाली काफी लकी रहीं। इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कृतिका रावल के घायल होने के बाद शैफाली को टीम में जगह मिली।
शैफाली ने 78 गेंदों में 87 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल हैं। वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में 58 रन बनाए। जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है।
पनर स्मृति मंधाना हाफ सेंचुरी से चूक गई। स्मृति ने 58 गेंदों में 45 रन बनाए। रिचा घोश ने 24 गेंदों में 34 रन बनाए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-2025-11-03T003849.588.webp)
साउथ अफ्रीका के लिए आयाबोंगा खाका सबसे सफल गेंदबाज रहीं। खाका ने तीन महत्वपूर्ण विकेट (शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज व ऋचा घोष) लिए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-2025-11-03T001341.036.webp)
https://twitter.com/narendramodi/status/1985052859059302562
[caption id="attachment_925101" align="alignnone" width="1035"]
साउथ अफ्रीका की आखिरी बल्लेबाज का कैच पकड़ने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर खुशी से झूम उठीं।[/caption]
[caption id="attachment_925116" align="alignnone" width="1038"]
दीप्ति शर्मा -प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और शैफाली वर्मा- प्लेयर ऑफ द फाइनलअवॉर्ड के साथ।[/caption]
वोल्वार्ट की सेंचुरी पर चैंपियन बनने का मलाल
साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। कप्तान लार्वा वोल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद कप्तान वोल्वार्ट ने एक छोर संभाले रखा और अपना शतक पुरा किया। वोल्वार्ट ने 100 रन 96 गेंदों में पूरा किया। जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। लेकिन वोल्वार्ट शतक में एक रन ही जोड़ पाई थी कि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर अमनजीत कौर ने लॉन्ग ऑन पर शानदार कैच पकड़ा। वोल्वार्ट ने 98 गेंदों में 101 रन बनाए। उन्हें शानदार पारी खेलने के बावजूद टीम को चैंपियन ना बना पाने का मलाल रहेगा।
[caption id="attachment_925059" align="alignnone" width="1015"]
विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ी।[/caption]
[caption id="attachment_925107" align="alignnone" width="1048"]
विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद खुशी से झूमतीं प्लेयर्स।[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-2025-11-03T013549.083.webp)
[caption id="attachment_925099" align="alignnone" width="1045"]
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर जीत की खुशी। हिटमैन मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे।[/caption]
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1985054257360560385
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-2025-11-03T003045.649.webp)
इंडियन विमेंस सीनियर टीम ने जीती पहली ICC ट्रॉफी
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 1973 में शुरू हुआ था, जब भारत ने इसमें भाग नहीं लिया था। 47 साल पहले, 1978 में, इंडिया विमेंस ने डायना एडल्जी की कप्तानी में पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया।
2005 में टीम इंडिया पहली बार फाइनल में पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई। 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन इंग्लैंड ने फाइनल में हरा दिया। 2025 में टीम ने फिर से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया, लेकिन इस बार फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीत ली। यह इंडिया विमेंस सीनियर टीम की किसी भी फॉर्मेट में पहली ICC ट्रॉफी थी। टीम एक बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी हार चुकी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, आयाबोंगा खाका और नॉन्कुलुलेको मलाबा।
MP की क्रांति के गांव में जश्न....
[caption id="attachment_925131" align="alignnone" width="1002"]
क्रांति गौड़ के गांव घुवारा में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर पूरे गांव ने फाइनल मुकाबला देखा।[/caption]
विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम की तेज गेंदबजी क्रांति गौड़ के राज्य मध्यप्रदेश, शहर छतरपुर गांव घुवारा में भी जबरजस्त जश्न मनाया गया। यह जीत मध्य प्रदेश के लिए भी गर्व का पल है। क्रांति ने भारत की ओर से तेज गेंदबाजी की कमान संभाली। क्रांति ने तीन ओवर में कसी गेंदबाजी की। क्रांति पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लेकर सुर्खियों में आईं।
'टीम इंडिया और बिटिया क्रांति पर गर्व'
भारत ने जैसे ही खिताब जीता, क्रांति के गांव घुवारा में जश्न का माहौल बन गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर ग्रामीण नाचे, मिठाइयां बांटी गईं और आतिशबाजी से पूरा गांव में दिवाली के बाद एक और दिवाली जैसा माहौल बन गया। परिजनों और ग्रामीणों ने कहा, “हमें टीम इंडिया और अपनी बेटी क्रांति पर गर्व है।”
ये भी पढ़ें: India Vs Australia: भारत ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, अर्शदीप सिंह मैन ऑफ द मैच
क्रांति बोलकर गई थी-“मम्मी, मैं वर्ल्ड कप जीतकर लौटूंगी।”
सुबह से ही गांव में मैच को लेकर उत्साह चरम पर था। बड़ी एलईडी स्क्रीन पर पूरे गांव ने फाइनल मुकाबला देखा और घरों पर क्रांति के पोस्टर लगाए गए थे।
क्रांति की मां नीलम गौड़ ने बताया कि बेटी ने घर से जाते समय कहा था-“मम्मी, मैं वर्ल्ड कप जीतकर लौटूंगी।”
ये भी पढ़ें: ICC Women’s ODI World Cup 2025: महिला वर्ल्ड फाइनल की पहली पारी समाप्त, भारत ने द. अफ्रीका को दिया 299 रनों का लक्ष्य
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें