/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-beat-England-by-6-runs-in-the-5th-test-India-England-Test-Series-Drawn.webp)
हाइलाइट्स
भारत ने 6 रन से जीता 5वां टेस्ट
टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर
5वें टेस्ट में मोहम्मद सिराज मैन ऑफ द मैच
India-England Test Series Drawn: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई है। 5वें टेस्ट में आखिरी दिन जब इंग्लैंड को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और उनका सिर्फ 1 ही विकेट बाकी था, तब मोहम्मद सिराज की शानदार यॉर्कर से एटकिंसन को बोल्ड करके भारत को जीत दिला दी।
https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1952327225866322022
भारत ने दिया था 374 रन का टारगेट
https://twitter.com/ICC/status/1952308216177598666
5वें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया था। जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक लगाकर इंग्लैंड को जीत के काफी करीब ला दिया था। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी और उसके 4 विकेट बाकी थे। ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से ये मैच निकल गया है, लेकिन भारतीय टीम ने 5वें दिन शानदार गेंदबाजी की और जीत अपने नाम कर ली। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी की। सिराज ने 3 और कृष्णा ने 1 विकेट लिया। ये टेस्ट इतिहास में रन के सबसे कम अंतर से भारत की जीत है।
आखिरी दिन ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट
जेमी स्मिथ को 2 रन पर मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया।
सिराज ने ही इंग्लैंड को एक और झटका दिया। उन्होंने जेमी ओवर्टन 9 रन पर LBW आउट कर दिया।
जोश टंग को प्रसिद्ध कृष्णा ने बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया।
मोहम्मद सिराज ने एटकिंसन को 17 रन पर बोल्ड कर दिया।
https://twitter.com/ICC/status/1952314027780296707
5वें टेस्ट में मोहम्मद सिराज मैन ऑफ द मैच
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 5वें टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच में 9 विकेट झटके। पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1952355189668679945
भारतीय कप्तान शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत के कप्तान शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने 5 टेस्ट की सीरीज में 754 रन बनाए। भारत ने इंग्लैंड में लगातार दूसरी सीरीज 2-2 से ड्रॉ की है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-beat-England-by-6-runs-in-the-5th-test-India-England-Test-Series-Drawn-hindi-news.webp)
एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट -भारत 5 विकेट से हारा
दूसरा टेस्ट -भारत 336 रन से जीता
तीसरा टेस्ट -भारत 22 रन से हारा
चौथा टेस्ट - मैच ड्रॉ
पांचवां टेस्ट -भारत 6 रन से जीता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें