India-Bangladesh T20 In MP: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। 6 अक्टूबर को नए स्टेडियम में पहला मैच भारत और बांग्लादेश खेलेंगे। इस टी20 मैच की स्टूडेंट और दिव्यांग कोटे की पहले दिन 900 टिकट बिक चुकी हैं। दिव्यांग कोटा फुल हो गया है। वहीं स्टूडेंट कोटे की 700 टिकट बची हैं। 20 सितंबर से ओपन टिकट बिक्री शुरू होगी। 1115 रुपए से लेकर 5452 रुपए तक की टिकट हैं।
स्टूडेंट और दिव्यांगों ने मैच के लिए बुक किए टिकट
ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में बने स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच के लिए टिकट बिक्री 17 सितंबर से शुरू हो गई थी। पहले चरण में दिव्यांग और छात्रों के लिए टिकट बुकिंग मोबाइल एप्लीकेशन Insider.in के लिंक के जरिए की जा रही है। छात्रों के लिए ईस्ट गैलरी में टिकट की कीमत 929 रुपए है, जबकि दिव्यांगों के लिए उत्तर-पूर्व गैलरी में केवल 300 रुपए का टिकट शुल्क रखा गया है।
1115 से लेकर 5452 रुपए तक के टिकट
साउथ पवेलियन लेवल-1 (सेमी हॉस्पिटलिटी) – 5452 रुपए
साउथ पवेलियन लेवल-4 (रेगुलर) – 2478 रुपए
साउथ पवेलियन लेवल-4 (प्रीमियम ROW) – 3098 रुपए
नॉर्थ पवेलियन लेवल-1 (सेमी हॉस्पिटलिटी) – 4708 रुपए
ईस्ट गैलरी – 1115 रुपए
वेस्ट गैलरी – 1115 रुपए
नॉर्थ-ईस्ट गैलरी – 1549 रुपए
नॉर्थ वेस्ट गैलरी – 1859 रुपए
20 सितंबर से ऐसे टिकट बुक कर सकेंगे आप
भारत और बांग्लादेश के टी20 की ओपन टिकट 20 सितंबर से बुक होंगी। टिकट बुकिंग 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। आप टिकट insider.in पर कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें बुकिंग करने वाले की जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तारीख और पहचान आईडी देनी होगी। टिकट बुक होने के बाद, कोरियर या डाक के जरिए मैच की टिकट आपके पते पर भेजी जाएगी, इसके लिए अलग से चार्ज लगेगा।
मैच की तैयारियों में जुटा GDCA
GDCA मैच की तैयारियों में जुट गया है। GDCA ने 16 सितंबर को ही टिकट बिक्री की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। MPCA के CEO रोहित पंडित ने बताया कि मैच को लेकर शहर के लोगों में बहुत उत्साह है। भारत-बांग्लादेश के मैच को देखने के लिए पूरा स्टेडियम फुल हो जाएगा। स्टेडियम में मैच देखने के लिए एक स्टूडेंट सिर्फ एक ही टिकट बुक कर सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: इस देश में रहती हैं यशस्वी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Maddie! दोनों सोशल मीडिया पर बटोर रहे हैं सुर्खियां
टेस्ट सीरीज के बाद टी20
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होगी। इसके बाद 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैच की सीरीज होगी। पहला टी20 मैच ग्वालियर के नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा।
ये खबर भी पढ़ें: Interview: अब वक्त आ गया है, BCCI ने शेयर किया गौतम गंभीर-विराट कोहली का स्पेशल वीडियो; फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन