IND-BD Gwalior Match: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के घरेलु कैलेंडर में बदलाव किया है। बोर्ड ने मंगलवार, 13 अगस्त को इसकी जानकारी दी। इससे पहले 20 जून 2024 को भारतीय टीम का होम कैलेंडर जारी किया गया था।
नए शेड्यूल के अनुसार, ग्वालियर को भारत-बांग्लादेश सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले की मेजबानी दी गई है। यह मुकाबला नवनिर्मित श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन धर्मशाला में ड्रेसिंग रूम रेनोवेशन के कारण मैच शिफ्ट किया गया है।
ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इससे पहले 2010 में खेले गए वनडे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला दोहरा शतक जमाया था। यहां खास बात ये है कि सचिन ने जिस स्टेडियम में डबल जमाया था,उस ग्राउंड का नाम हॉकी के महान खिलाड़ी कैप्टन रूपसिंह के नाम है।
ग्वालियर के नए स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच
ग्वालियर के नए स्टेडियम (श्रीमंत माधव राव सिंधिया) में पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। जो बीसीसीआई के बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक 6 अक्टूबर 2024 को भारत-बांग्लादेश के बीच होगा।
2 मैचों के शेड्यूल में बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में होने वाला पहला टी-20 मैच अब ग्वालियर में 6 अक्टूबर 2024 को खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होने वाला दूसरा टी-20 मैच अब चेन्नई में 22 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।
इसलिए बदला शेड्यूल
धर्मशाला के स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का रेनोवेशन चल रहा है। ऐसे में धर्मशाला का मैच ग्वालियर शिफ्ट किया गया है, जबकि दूसरा बदलाव कोलकाता पुलिस के कहने पर किया गया है, क्योंकि कोलकाता पुलिस और बंगाल एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस के कारण मुकाबला दूसरे वेन्यू पर कराने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट के मामले में फैसला टला, अब 16 अगस्त को पता चलेगा कि सिल्वर मिलेगा या नहीं
सूर्या करेंगे भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी!
बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। उन्हें पिछले महीने भारतीय टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था।
सूर्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी।
बांग्लादेश का भारत दौरा
- पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
- दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
- पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
- दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
- तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
इंग्लैंड का भारत दौरा
- पहला टी20– 22 जनवरी 2025- कोलकाता
- दूसरा टी20- 25 जनवरी 2025- चेन्नई
- तीसरा टी20- 28 जनवरी 2025- राजकोट
- चौथा टी20- 31 जनवरी 2025- पुणे
- पांचवा टी20- 2 फरवरी 2025- मुंबई
- पहला वनडे– 6 फरवरी 2025- नागपुर
- दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2025- कटक
- तीसरा वनडे- 12 फरवरी 2025- अहमदाबाद