IND-BAN T20 Gwalior Match: भारत और बांग्लादेश (IND-BAN T20 Match) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच ग्वालियर के नए स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम का नाम श्रीमंत माधव राव सिंधिया के नाम से रखा गया। मुकाबला रविवार की शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। मैच को लेकर हिंदू महासभा विरोध भी कर रही है। जिससे बांग्लादेश टीम को हाई सिक्योरिटी दी जा रही है।
टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ में इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इनकी जगह बल्लेबाजी तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मीडिया से बातचीत में तेज गेंदबाज मयंक यादव को स्क्वॉड का अहम खिलाड़ी बताया और कहा कि मयंक में एक्स फैक्टर मौजूद है, लेकिन उनका वर्कलोड मैनेज करना चुनौती (IND-BAN T20 Match) है।
मयंक के पास एक्स्ट्रा पेस
सूर्या ने कहा, ‘मयंक में एक्स फैक्टर मौजूद है, फ्रेंचाइजी क्रिकेट (IPL) में इसे हम सभी ने देखा है। उनके पास एक्स्ट्रा पेस है, जो बल्लेबाज को परेशान कर सकती है।
सूर्या ने कहा, मैं उन्हें अब तक नेट्स में फेस नहीं कर सका, लेकिन मैंने उनका पोटेंशियल देखा है। मुझे उम्मीद है कि वह इंडियन टीम में भी शानदार परफॉर्म (IND-BAN T20 Match) करेंगे।’
‘मयंक का वर्कलोड मैनेज करना जरूरी’
सूर्या ने कहा, ‘मयंक का वर्कलोड मैनेज करना बेहद जरूरी है। घरेलू लेवल पर भी इन दिनों काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। हर खिलाड़ी अपने स्टेट से भी खेलता ही रहता है। पिछले दिनों दलीप ट्रॉफी में भी कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसलिए प्लेयर्स के वर्कलोड पर ध्यान देना भी जरूरी (IND-BAN T20 Match) है।’
150 किमी प्लस की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं मयंक
मयंक यादव ने IPL के इसी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया। वे 4 ही मैच खेल सके, लेकिन उन्होंने 150 किमी से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचा है। वह इंजरी के कारण पूरा सीजन नहीं खेल सके, इसलिए सूर्या ने भी उनका वर्कलोड मैनेज करने की बात (IND-BAN T20 Match) कही।
🚨 NEWS 🚨
Shivam Dube ruled out of #INDvBAN T20I series.
The Senior Selection Committee has named Tilak Varma as Shivam’s replacement.
Details 🔽 #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 5, 2024
शिवम दुबे सीरीज से बाहर
ऑलराउंडर शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। शनिवार को ग्वालियर में प्रैक्टिस के दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई, जिस कारण अब वे मौजूदा टी-20 सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे। BCCI ने उनकी जगह बल्लेबाज तिलक वर्मा को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया। तिलक रविवार सुबह टीम के साथ (IND-BAN T20 Match) जुड़ेंगे।
12 अक्टूबर तक चलेगी टी-20 सीरीज
भारत और बांग्लादेश (IND-BAN T20 Match) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। दूसरा टी-20 दिल्ली में 9 अक्टूबर और तीसरा मुकाबला हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। दोनों टीमों के बीच इससे पहले हुई 2 टेस्ट की सीरीज को भारत ने 2-0 से जीती।
बांग्लादेश से अब तक सिर्फ एक मैच हारी टीम इंडिया
भारत और बांग्लादेश (IND-BAN T20 Match) के बीच अब तक 14 टी-20 मुकाबले खेले गए। जिसमें से 13 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की। सिर्फ एक मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। यह मैच3 नवंबर 2019 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 149 रन का टारगेट दिया था, जिसे महमूदुल्लाह की अगुआई वाली बांग्लादेश टीम ने तीन गेंदें बाकी रहते हुए तीन विकेट पर 154 रन बनाकर जीत लिया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, तिलक वर्मा/नितिश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, शेख मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजिम हसन साकिब।
ये भी पढ़ें: Bhopal Sports News: पंकज और प्रदीप इंटर प्रेस टेटे के फाइनल में, डबल्स में यदुवंशी- मोहन की जोड़ी खिताब के लिए खेलेगी
विरोध को लेकर बांग्लादेश टीम को हाई सिक्योरिटी
बांग्लादेश और भारत मैच (IND-BAN T20 Match) को लेकर हिंदू महासभा कड़ा विरोध कर रही है। उनका कहना है बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं और ग्वालियर में बांग्लादेश टीम के साथ क्रिकेट मैच खेला जा रहा है, यह कैसे भी ठीक नहीं। विरोध को लेकर हिंदू महासभा के लोगों ने आज व्यापारियों के साथ बैठक की और 6 अक्टूबर को ग्वालियर बंद का ऐलान किया।