Advertisment

Auto Expo 2025: हवा में उड़ने वाली टैक्सी पर टिकीं सबकी नजरें, जानें 6 सीटर एयर टैक्सी के फीचर्स

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एयर टैक्सी 'शून्य' को रिवील किया गया है। जानें इस टैक्सी की खासियत।

author-image
Bansal news
Auto Expo 2025

Auto Expo 2025: भारत में जल्द ही एयर टैक्सी सर्विस शुरू होने वाली है। सरला एविएशन ने हाल ही में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी 'शून्य' को पेश किया है। यह एयर टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है, लेकिन इसे 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Advertisment

क्या है शून्य एयर टैक्सी की खासियत?

शून्य एयर टैक्सी में पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे। यह एयर टैक्सी 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। सरला एविएशन के को-फाउंडर शिवम चौहान ने बताया कि वह 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से करेंगे। इसके बाद मुंबई, दिल्ली, नोएडा और पुणे जैसे शहरों में एयर टैक्सी सर्विस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग है।

मारुति सुजुकी भी लाएगी फ्लाइंग कार

मारुति सुजुकी ने भी हाल ही में अपनी फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया है। यह फ्लाइंग कार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की इनिशिएटिव कंपनी ePlane में तैयार की जाएगी। यह एयर टैक्सी टू-सीटर एयरक्राफ्ट जैसी होगी। इसकी मैक्सिमम रेंज 200 किमी होगी। यह 160 किमी प्रति घंटे की क्रूजिंग एबिलिटी के साथ 200 किमी प्रति घंटे की एवरेज स्पीड से उड़ान भरेगी।

विनाटा एयरोमोबिलिटी भी बना रही हाइब्रिड फ्लाइंग कार

चेन्नई स्थित विनाटा एयरोमोबिलिटी कंपनी हाइब्रिड फ्लाइंग कार बना रही है। यह फ्लाइंग कार बिना किसी रनवे के घर की छत से भी उड़ान भर सकेगी। यह हाइब्रिड फ्लाइंग कार 120 kmph की टॉप स्पीड से 60 मिनट तक उड़ान भर सकती है। इसका वजन 1100 kg है, जो मैक्सिमम 1300kg वजन के साथ टेक ऑफ कर सकती है।

Advertisment

अन्य कंपनियां भी बना रही फ्लाइंग कार

अमेरिका के लास वेगास में पिछले साल जनवरी में हुए साल के सबसे बड़े टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में चीनी कंपनी XPeng और हुंडई की एडवांस्ड एयर मोबिलिटी कंपनी सुपरनल ने अपनी फ्लाइंग कार शोकेज की थीं। इसके अलावा पाल-वी लिबर्टी और नेक्स्ट फ्यूचर आस्का भी अपनी फ्लाइंग कार डेवलप कर रही हैं।

Air Taxi Auto Expo 2025 Bharat Mobility Global Expo 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें