Advertisment

India-America News: भारत-अमेरिका ‘मॉडल' दुनिया के लिए बेहतरीन उदाहरण, 21 जून हो अमेरिका जाएंगे मोदी

India-America News: भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिए मील का पत्थर है।

author-image
Bansal news
India-America News: भारत-अमेरिका ‘मॉडल' दुनिया के लिए बेहतरीन उदाहरण, 21 जून हो अमेरिका जाएंगे मोदी

India-America News: भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के पक्षधर एक जाने-माने अमेरिकी संगठन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिए ‘‘बड़ा मील का पत्थर है।’’ संगठन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों का मॉडल दर्शाता है कि दो रणनीतिक सहयोगी कैसे सभी क्षेत्रों में एक साथ काम कर सकते हैं।

Advertisment

यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष जॉन चैम्बर्स ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह यात्रा भविष्य के लिए एक बड़ा मील का पत्थर होगी। मैं हमेशा से भारत, उसके भविष्य और वैश्विक मंच पर उसके नेतृत्व से आर्थिक रूप से क्या हासिल किया जा सकता है, इसका बहुत बड़ा समर्थक रहा हूं।’’

सबसे मजबूत रणनीतिक साझेदार

सिस्को में चेयरमैन एमेरिटस और जेसी2 वेंचर्स के संस्थापक चैम्बर्स ने भारत और अमेरिका के दुनिया के ‘‘सबसे मजबूत रणनीतिक साझेदार’’ के रूप में उभरने की संभावनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी न केवल दोनों देशों के बीच कारोबार, बल्कि भारत के 28 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों और अमेरिका के 50 प्रांतों में रोजगार को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी।

मोदी का अमेरिका में संयुक्त सत्र

मोदी का 22 जून को वाशिंगटन डीसी में राजकीय अतिथि के रूप में स्वागत किया जाएगा और उसी दिन वह अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह दो बार यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने पहली बार जून 2016 में अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।

Advertisment

कई क्षेत्रों पर होगी चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे। चैम्बर्स ने कहा, ‘‘जब आपके पास दो सबसे बड़े लोकतंत्र हों, जो इस मामले में साझा दृष्टिकोण रखते हैं कि प्रौद्योगिकी दोनों देशों के भविष्य के लिए क्या कर सकती है, यह लोगों के जीवन स्तर, रोजगार सृजन और रक्षा क्षेत्री की मजबूती के लिए क्या कर सकती है, तो ऐसे देशों का एक साथ आना दुर्लभ ही है, जो अब हो रहा है।’’

ये भी पढे़: 

Bageshwar Dham: दिल्ली में लगने वाला है पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, जानिए कब होगा आयोजन

MP NEWS: लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

Advertisment

T20 World Cup 2024: अपने तय वेन्यू पर ही होगा वर्ल्ड कप 2024, जानिए कब होना है यह टूर्नामेंट

International News india news america news India-America News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें