/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/AAP-Congress-Seat-Sharing-Formula.jpg)
AAP-Congress Seat Sharing Formula: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात हुई।
पहली बार दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे से इस तरह मिले। बता दें, कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में सीटों के शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की अलग-अलग दलों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की कांग्रेस पार्टी के साथ 2 बैठकें हो चुकी हैं।
बता दें, कि दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने कहा है कि बैठकें पॉजिटिव रही हैं, और जल्द ही फाइनल नतीजे पर पहुंच जाएंगे।
लेकिन किसको कितनी सीटें दिये जाने पर बात बन रही है, यह जानकारी दोनों ही पार्टियों ने साझा नहीं की। पार्टियों से पूछने पर दोनों पार्टी का कहना है, कि अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं।
संबंधित खबर:Hyderabad Chinese Manjha: हैदराबाद में सेना के जवान की दर्दनाक मौत, कातिल चाइनीज मांझे ने ली जान
सीट शेयरिंग फॉर्मूले का गणित हुआ सेट
सूत्रों के मुताबिक कौनसी पार्टी किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ये दोनों ही पार्टियों के बीच लगभग तय हो चुका है।
सूत्रों की मानें तो ये सारी चीजें आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हाल ही में हुई बैठक में तय हुई।
सूत्रों का तो ये भी दावा है, कि इस बैठक के दौरान दोनों पार्टी के आलाकमानों ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर फाइनल बातचीत कर ली है।
यानि कि दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभभ तय हो चुका है, और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।
संबंधित खबर:IndiGo Passenger Hits Pilot: उड़ान में देरी होने से भड़का यात्री, इंडिगो के पायलट को मारा थप्पड़
सीट शेयरिंग फॉर्मूला कैसा होगा?
सूत्रों की जानकारी के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि दोनों ही पार्टियों के बीच जो सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय माना जा रहा है, वो इस तरह होगा—
- दिल्ली में 3 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ सकती है।
- पंजाब को लेकर दोनों पार्टियां ये तय कर चुकी है, कि दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे।
- गुजरात में कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी को सिर्फ 2 सीटें दे सकती है।
- हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 2 से 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है, लेकिन यहां कांग्रेस 1 सीट से ज्यादा आप को देने को तैयार नहीं है।
- गोवा में कांग्रेस आम आदमी पार्टी को एक भी सीट देने के लिए तैयार नहीं है। इसकी वजह ये है, कि गोवा में सिर्फ 2 ही लोकसभा सीट हैं, और कांग्रेस दोनों पर ही चुनाव लड़ना चाहती है।
ये भी पढ़ें:
MP News: तहसीलदार का वीडियो वायरल, किसान से बोलीं- चूजे हैं ये अंडे में से निकले हुए
CG News: मशहूर गैंगस्टर तपन सरकार समेत 6 गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
Surajpur News: सरपंच सहित 4 लोगों ने जमीन खरीदने के लिए मृत व्यक्ति को कागजों में किया जिंदा
CG News: BJP का मिशन लोकसभा शुरू, केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले- भ्रष्टाचार की होनी चाहिए जांच
CG News: कांग्रेस में ब्लॉक से लेकर जिले स्तर पर बदलाव संभव, बैठक में पायलट ने जताई थी सहमति
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें