Advertisment

India Alliance Meeting: ममता ने PM कैंडिडेट के लिए खड़गे का नाम सुझाया, राज्य स्तर पर होगी सीट शेयरिंग

India Alliance Meeting: ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया।

author-image
Bansal News
India Alliance Meeting: ममता ने PM कैंडिडेट के लिए खड़गे का नाम सुझाया, राज्य स्तर पर होगी सीट शेयरिंग

नई दिल्ली। India Alliance Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया। हालांकि सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है।

Advertisment

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे पहले जीतना अहम है और बाकी चीजों पर बाद में फैसला किया जा सकता है।

कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार?

गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के प्रस्ताव के बाद खरगे ने कहा, ‘‘मैं वंचितों के लिए काम करता हूं। पहले जीतें, फिर देखेंगे। मैं कुछ भी नहीं चाहता हूं।’’ सांसद मिलने के बाद ही हम पीएम के बारे में फैसला कर सकते हैं।

संबंधित खबर- NDIA Alliance Meeting: जल्द होगा सीटों का बंटवारा, चुनाव के लिए प्रमुख नेताओं ने एकजुटता का किया ऐलान

Advertisment

खड़गे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की इस चौथी बैठक में 28 पार्टियों के नेता शामिल हुए। उन्होने कहा कि 3 घंटे चली इस बैठक में 149 सांसदों के निलंबन को लेकर चर्चा की और एक प्रस्ताव पारित किया है।

राज्य स्तर पर होगी सीट शेयरिंग

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन राज्य स्तर पर सीट शेयरिंग करेगा। आगर यह फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो सभी दल मिलकर बात करेंगे। दिल्ली, पंजाब को लेकर बाद में चर्चा की जाएगी।

30 जनवरी से शुरू होगा कैंपेन

उन्‍होने कहा कि INDIA गठबंधन 30 जनवरी से आम चुनाव के लिए संयुक्त कैंपेन शुरू करेगा। इसको लेकर सभी नेताओं ने चर्चा की है।

Advertisment

मिलकर लड़नी होगी लड़ाई-खड़गे

खड़गे ने कहा कि अगर हमें लोकतंत्र को बचाना है, तो सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। इतिहास में पहली बार हमने सदन में मुद्दा उठाया, वह गलत नहीं था। सदन चलने के दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP News: भोपाल में हत्या, लूट और बलात्कार के मामलों में आई कमी, अपहरण के केस बढ़े

Top News Today: ‘इंडिया गठबंधन’ की बैठक खत्म, ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को PM उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा

Advertisment

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: आडवाणी-जोशी से पहले कहा मत आना,फिर दिया समारोह में आने का आमंत्रण

ED Notice to Gauri Khan: गौरी खान को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस, कंपनी पर लगे आरोप

MP News: जीतू पटवारी कुछ ही देर में ग्रहण करेंगे PCC चीफ का पदभार, महाकाल के दर्शन कर भोपाल रवाना

Mamata Banerjee Mallikarjun Kharge INDIA' alliance news India Alliance Meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें