Advertisment

MP Election 2023: मप्र विस चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन की ओर से "सपा" को "नो एंट्री", दुखी हैं अखिलेश यादव

MP Election 2023: मप्र विस चुनाव में “इंडिया” गठबंधन की ओर से "नो एंट्री", दुखी हैं अखिलेश यादव, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
MP Election 2023: मप्र विस चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन की ओर से

लखनऊ। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में “इंडियन नेशनल इंक्लूसिव डेवलपमेंटल एलाइंस” (इंडिया) गठबंधन के तहत कांग्रेस द्वारा सीट नहीं दिए जाने से समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी व्यथित है.

Advertisment

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उन्हें पता होता कि विपक्ष का गठबंधन विधानसभा स्तर के चुनाव के लिए नहीं है तो उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में गठबंधन के लिए बातचीत ही नहीं करती।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने की थी सपा से बात

उन्होंने यह कहा कि अगर सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए तालमेल की बात होगी तो उस पर ही विचार किया जाएगा।

यादव ने शाहजहांपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लिए जाते वक्त रास्ते में सीतापुर में संवाददाताओं से बातचीत में विपक्षी “इंडिया” गठबंधन में शामिल होने के बावजूद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा बुधवार को 22 और सीट पर प्रत्याशी घोषित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हाल में मध्य प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी और सपा के लोगों से बातचीत की थी।

Advertisment

छह सीट देने का था वादा

उन्होंने कहा, ““ उस बैठक में सपा नेताओं ने मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के पिछले प्रदर्शन के बारे में बताया था। उस वक्त उन्हें आश्वासन दिया गया था कि गठबंधन के तहत सपा को छह सीट देने पर विचार किया जाएगा लेकिन जब प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए तो समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई।”“

उन्होंने कहा, “अगर यह मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर “इंडिया” का कोई गठबंधन नहीं है तो हमारी पार्टी के लोग उस बैठक में नहीं जाते, न हम सूची देते और न ही कांग्रेस के लोगों का फोन उठाते।”

जैसे को तैसा करेगी सपा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “अगर उन्होंने (कांग्रेस वालों ने) यही बात कही है कि गठबंधन नहीं है तो हम स्वीकार करते हैं। जैसा व्यवहार समाजवादी पार्टी के साथ होगा, वैसा ही व्यवहार उन्हें यहां (उत्तर प्रदेश) पर देखने को मिलेगा।”

Advertisment

उन्होंने कहा, “प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है, तो नहीं है। हमने इसे स्वीकार कर लिया, इसीलिए हमने पार्टी के टिकट घोषित कर दिए। इसमें हमने क्या गलत किया है?”

छोटे नेताओं से बयान न दिलवाए कांग्रेस

सपा अध्यक्ष ने एक सवाल पर किसी का नाम लिए बगैर कहा, “मैं कांग्रेस के बड़े नेताओं से अपील करूंगा कि अपने छोटे नेताओं से इस तरह के बयान न दिलवाएं।”

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 22 और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। पार्टी अब तक कुल 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर चुकी है।

Advertisment

तल्खियत खुल कर आई सामने

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मजबूत लामबंदी जाहिर करने की कोशिश के तहत इंडिया गठबंधन बनाया गया है, जिसमें कांग्रेस के साथ-साथ सपा भी शामिल है।

लेकिन, मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा सपा को एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद दोनों पार्टियों बीच तल्खी जाहिर हो गई है।

ये  भी पढ़ें:

>> Chanakya Niti: संकट में याद रखें चाणक्य की ये तीन बातें, हर समय कदम चूमेगी सफलता

>> ICC World Cup 2023: पाकिस्तान की बड़ी परेशानी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे जमां और सलमान आगा

>> Three of Us: आशा, सुकून और प्रेम की कहानी है “थ्री ऑफ अस”, नवंबर में होगी रिलीज, जारी हुआ पहला पोस्टर

>> How To Download Adhaar Card: साथ में नहीं है आधार कार्ड और पड़ गई है जरूरत, तो ऐसे मोबाईल से डाउनलोड करें आधार

>> CG Election 2023: छत्‍तीसगढ़ BJP के स्‍टार प्रचारक, पार्टी ने जारी की सूची

mp election 2023, mp election 2023 news, mp election 2023 news in hindi, india alliance, mp election 2023, sp out of india alliance, akhilesh yadav, akhilesh yadav sad, इंडिया गठबंधन, मप्र विस चुनाव 2023, इंडिया गठबंधन से सपा बाहर, अखिलेश यादव, अखिलेश यादव दुखी

akhilesh yadav अखिलेश यादव MP election 2023 akhilesh yadav sad india alliance mp election 2023 news mp election 2023 news in hindi sp out of india alliance अखिलेश यादव दुखी इंडिया गठबंधन इंडिया गठबंधन से सपा बाहर मप्र विस चुनाव 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें