Advertisment

Khajuraho Lok Sabha Seat 2024: कौन हैं RB Prajapati जो खजुराहो से VD Sharma को देंगे टक्कर ?

Khajuraho Lok Sabha 2024: बहुत समय से विवादों में घिरी MP की खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गंठबंधन ने AIFB के उम्मीदवार RB प्रजापति को समर्थन का ऐलान किया है।

author-image
Bansal news
Khajuraho Lok Sabha Seat 2024: कौन हैं RB Prajapati जो खजुराहो से VD Sharma को देंगे टक्कर ?

Khajuraho Lok Sabha Seat 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इंडिया गंठबंधन ने एक बड़ा दांव खेला है। मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट बहुत समय से विवादों में घिरी हुई थी। यहां से इंडिया गंठबंधन ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) के उम्मीदवार आरबी प्रजापति उर्फ राजा भैया को समर्थन का ऐलान किया है। दरअसल, पहले कांग्रेस ने गठबंधन के तहत यह सीट सपा को दी थी। लेकिन, सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो जाने पर गठबंधन का कोई उम्मीदवार यहां से नहीं बचा था। इसके बाद सोमवार को कांग्रेस और सपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर समर्थन का ऐलान किया।

Advertisment

कांग्रेस ने X पर किया पोस्ट

कांग्रेस ने इस मामले में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट कर प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। इसमें लिखा कि- 'कांग्रेस पार्टी ने खजुराहो लोकसभा सीट (Khajuraho Lok Sabha Seat 2024) पर INDIA गठबंधन के सदस्य, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आर.बी. प्रजापति को अपना समर्थन देने का फैसला किया है।'

प्रजापति ने जीतू पटवारी से ली थी मदद ?

सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता मुकेश नायक, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह गिल और सपा के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। बता दें कि पिछले हफ्ते ही पीसीसी (PCC) चीफ जीतू पटवारी ने आरबी प्रजापति और पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद प्रजापति ने दावा किया था कि जीतू पटवारी ने समर्थन देने का भरोसा दिया है। इसके दो दिन बाद ही समाजवादी पार्टी ने खजुराहो सीट पर AIFB को समर्थन का प्रेस नोट जारी कर दिया था, लेकिन कांग्रेस के नेता उस वक्त सहमत नहीं थे। ऐसे में सपा को प्रेस नोट रद्द करना पड़ा था।

कौन हैं आरबी प्रजापति प्रजापति ?

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) के उम्मीदवार आरबी प्रजापति एक रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। साथ ही वे कमिश्नर भी रहे चुके हैं। आरबी प्रजापति कई जिलों में एसडीएम (SDM) और अपर कलेक्टर के पद संभाल चुके हैं। सिविल सर्वेसेस की लाइन छोड़ प्रजापति की राजनीति में कुछ खास शुरुआत नहीं हुई थी। प्रजापति की राजनीति में एंट्री करैरा विधानसभा सीट से उपचुनाव के दौरान हुई थी। उस चुनाव में प्रजापति को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

खजुराहों में राजा भैया VS वीडी शर्मा

बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट (Khajuraho Lok Sabha Seat 2024) से BJP ने अपने दिग्गज नेता वीडी शर्मा (VD Sharma) को मैदान में उतारा है। इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस क्षेत्र में 8 विधानसभा सीट- चंदला, पवई, गुनौर, राजनगर, पन्ना, विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद आती हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से BJP प्रत्याशी वीडी शर्मा ने कुल 8,11,135 वोट हासिल किए थे। BJP साल 2004 से लगातार इस सीट पर जीत हासिल करती आ रही है। हालांकि, इस बार देखना होगा कि इस सीट पर किसकी जीत होगी।

यह भी पढ़ें: Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती हैं ये सेविंग स्कीम, मिलेगा इतना पैसा

Dantewada Naxalite Encounter: Operation में मारे गए नक्‍सलियों के बाद 26 ने किया Surrender, फोर्स का अब ये प्‍लान

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें