IND vs NZ 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ शेर साबित होने वाली टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के बुरी गत कर दी। बेंगलुरु में पूरी टीम इंडिया पहली पारी में कीवी गेंदबाजों के सामने 46 रन पर ढेर हो गई। जवाब में कीवी टीम ने मैच के दूसरे दिन 50 ओवर में तीन विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। इस हिसाब ने पहले दिन के खेल में कीवी टीम ने 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे (91) शतक से चूक गए। उन्हें अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
मैच की डिटेल-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहा है। इस मुकाबले का पहला दिन (16 अक्टूबर) बारिश में धूल गया था ऐसे में दूसरे दिन यानी गुरुवार को मुकाबला शुरू हुआ। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला एकदम गलत साबित (IND vs NZ 1st Test) हुआ।
भारत के 5 बल्लेबाज जीरो पर आउट
बेंगलुरु में भारतीय टीम कीवी तेज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई कीवी तेज गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशन का जमकर फायदा उठाया और भारत की पहली पारी को सिर्फ 46 रन में ढेर कर दिया। भारत की ओर से केवल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ही दोहरे अंकों में पहुंच सके। वहीं विराट कोहली समेत पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। ऋषभ ने 20 और यशस्वी ने 13 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। वहीं विलियम ओरोर्के ने चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। टिम साउदी को एक सफलता (IND vs NZ 1st Test) मिली।
34 रन पर 6 भारतीय बल्लेबाज पहुंचे पवेलियन
लंच तक न्यूजीलैंड का भारतीय बल्लेबाजों पर शिकंजा रहा। एक समय 23.5 ओवर तक भारत ने 34 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। कोई भी बल्लेबाज 15 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सका था। कप्तान रोहित शर्मा ने 2 रन बनाए। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने चार भारतीय बल्लेबाजों को जीरो रन पर आउट कर दिया। इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा शामिल (IND vs NZ 1st Test) थे।
न्यूजीलैंड ने भारत को 55 साल पुरानी याद दिलाई
1969 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने 27 रन पर 6 भारतीय बल्लेबाजों आउट कर दिया था। जिसमें तीन बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए और बाकी तीन बल्लेबाज 10 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके थे। बाद में यह मैच ड्रॉ हो गया (IND vs NZ 1st Test) था।
एक दिन में 14 विकेट गिरे, कीवी के पेसर ने मचाया धमाल
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत- न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन 14 विकेट गिरे हैं। आज भारतीय टीम 46 रन पर सिमट गई। जिसमें कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए, जबकि विल ओ रुरके ने चार खिलाड़ियों का पैवेलियन भेजा। वहीं भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने सबसे महत्वपूर्ण विकेट डेवॉन कॉन्वे (91) को क्लिनबोल्ड किया। वे 9 रन से शतक बनाने से चूक गए। इसके साथ ही कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्म्द शिराज को कोई सफलता नहीं मिली, जबकि आज सुबह कीवी पेसर्स ने जमकर धमाल मचाया और भारत के पांच बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया।
तस्वीरों से समझें भारत की पहली पारी का हाल-
न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, जिन्होंने 5 खिलाड़ियों को आउट किया और अपने करियर के 100 विकेट पूरे किए।
भारतीय टीम के नाम कुछ अनचाहे रिकॉर्ड
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत का न्यूनतम एक पारी का स्कोर 36 रन है, जो उसने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में बनाया था। इसके बाद टीम इंडिया दूसरा न्यूनतम स्कोर 42 रन है। जो जून 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया 42 रन पर सिमट गई (IND vs NZ 1st Test) थी।
मौजूदा बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम का अपने घर में ये सबसे न्यूनतम स्कोर रहा है। इससे पहले भारत ने साल 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 75 रन बनाए थे। साथ ही भारत में किसी टेस्ट मैच में एक टीम का यह न्यूनतम स्कोर रहा। इससे पहले कीवी टीम ने साल 2021 में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच के दौरान 62 रन बनाए (IND vs NZ 1st Test) थे।
यही नहीं 46 रन एशिया में किसी टीम का न्यूनतम स्कोर है। तो भारत के नाम हो गया है। इससे पहले साल 1986 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 53 रन बनाए थे। वहीं साल 2002 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में 53 रन बनाए (IND vs NZ 1st Test) थे
भारत में न्यूनतम स्कोर (टेस्ट क्रिकेट)
46 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
62 – न्यूजीलैंड बनाम भारत, मुंबई, 2021
75 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1987
76 – भारत बनाम साउथ अफ्रीका, अहमदाबाद, 2008
79 – साउथ अफ्रीका बनाम भारत, नागपुर, 2015
टेस्ट मैचों में भारत का न्यूनतम स्कोर
36 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
42 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1974
46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
58 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1947
58 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1952
भारत में न्यूजीलैंड के पेसर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (एक इनिंग्स)
7/64- टिम साउदी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2012
6/27- डायन नैश बनाम भारत, मोहाली, 1999
6/49- रिचर्ड हैडली बनाम भारत, वानखेड़े, 1988
5/15- मैट हेनरी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024*
न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट ( टेस्ट मैच)
25 – रिचर्ड हैडली
26 – नील वैगनर
26 – मैट हेनरी*
27 – ब्रूस टेलर
ये भी पढ़ें: RGPV के नोडल स्पोर्ट ईवेंट में आज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल: बंसल इंस्टिट्यूट ने 1-0 से जीता खिताबी मुकाबला