Advertisment

इंडिया-ए 107 रन पर सिमटी: तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 6 भारतीय बल्लेबाजों को किया आउट, ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

Cricket News: इंडिया ए 107 रन पर सिमटी, तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 6 भारतीय बल्लेबाजों को किया आउट, ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

author-image
BP Shrivastava
Cricket News

Cricket News: ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की पहली पारी 107 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम के ब्रेंडन डोगेट ने भारत-ए को सबसे ज्यादा झटके दिए। डोगेट ने 6 विकेट लिए। यह अनऑफिशियल टेस्ट मैके, क्वींसलैंड में खेला जा रहा है। जवाब में स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ए ने चार विकेट पर 99 रन बना लिए हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इंडिया-ए को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंडिया-ए के लिए सबसे ज्यादा 36 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन मैक्स्वीनी 29 और कूपर कनोली 14 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट (Cricket News)  मिले।

इंडिया के सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके

इंडिया ए की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। टीम के सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। देवदत्त पडिक्कल ने 36 रनों की पारी खेली। 9वें नंबर पर उतरे नवदीप सैनी ने 23 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा साई सुदर्शन ने 21 रन बनाए। एक समय 86 के स्कोर पर ही इंडिया ए के 9 बल्लेबाज पैवेलियन जा चुके थे। यहां से नवदीप सैनी ने जैसे-तैसे टीम को 100 रनों के पार पहुंचा (Cricket News) दिया।

इंडिया के 15 रन में 6 विकेट गिरे

मैच में इंडिया ए का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 71 रन था। इसके बाद भारत 107 रन पर सिमट गया। 86 रन तक पहुंचने में 9 बल्लेबाज आउट हो गए।

Advertisment

रेड्डी और गायकवाड़ का नहीं खुला खाता

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी का खाता तक नहीं खुला। इससे पहले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। टेस्ट सीरीज के लिए बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने 7 रन बनाए तो ईशान किशन ने 4 रनों की पारी (Cricket News) खेली।

ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लिए। उन्होंने 11 ओवर के स्पेल में 15 रन दिए और 6 विकेट हासिल किया। डोगेट ने साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट (Cricket News) किए।

ये भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन: कल आएगी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट, 10 टीमों के पास 1200 करोड़, धोनी को 4 करोड़ में अपने साथ रख सकती है CSK

Advertisment

30 साल के डोगेट के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई अनुभव है। यह उनके करियर का भी बेस्ट स्पेल है। इससे पहले डोगेट ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की पारी में कभी 6 विकेट नहीं लिए थे। जॉर्डन बकिंघम ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया। डोगेट ने साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट (Cricket News) किए।

ये भी पढ़ें: कूच बिहार ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ टीम घोषित: कप्तान सहित बिलासपुर के 6 खिलाड़ी टीम में, पहला मुकाबला हरियाणा से

cricket news sports news क्रिकेट न्यूज स्पोर्ट्स न्यूज India A all out for 107 runs Australia A Unofficial Test इंडिया ए 107 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया ए अनऑफिशियल टेस्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें