Advertisment

मीसाबंदी ने सम्मान लेने से किया इनकार: मंत्री Inder Singh से कहा रिश्वत नहीं दी तो रजिस्ट्री नहीं की, मुझे न्याय चाहिए

Inder Singh Parmar Misabandi Video Damoh: मध्यप्रदेश के दमोह में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मीसाबंदी संतोष भारती ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हाथों सम्मान लेने से इनकार कर दिया। मंत्री इंदर सिंह परमार और कलेक्टर सुधीर कोचर के मनाने के बावजूद भी वे नहीं माने।

author-image
sanjay warude
inder singh parmar

inder singh parmar

रिपोर्ट: मनीष सोनी, दमोह

Inder Singh Parmar Misabandi Video Damoh: मध्यप्रदेश के दमोह में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मीसाबंदी संतोष भारती ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हाथों सम्मान लेने से इनकार कर दिया। मंत्री इंदर सिंह परमार और कलेक्टर सुधीर कोचर के मनाने के बावजूद भी वे नहीं माने।

Advertisment

नाराज मीसाबंदी संतोष भारती ने कहा कि उन्होंने 40 साल पहले हाउसिंग बोर्ड से एक जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री आज तक नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि रजिस्ट्री के लिए एक अधिकारी ने 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया था। वे समारोह में सम्मान के लिए नहीं, बल्कि ज्ञापन देने और न्याय पाने के लिए गए थे। उन्होंने मंच पर मंत्री को एक आवेदन भी दिया। जिस पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भारती ने ऐसा क्यों किया। मीसाबंदी संतोष भारती ने यह भी दावा किया कि वे देश के ऐसे एकमात्र व्यक्ति हैं, जो तीन बार मीसाबंदी के तहत जेल गए हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1956327012148170813

कोर्ट से जीत चुके जमीन का केस

मीसाबंदी संतोष भारती के मुताबिक, उन्होंने 40 साल पहले हाउसिंग बोर्ड से एक जमीन खरीदी थी और वे हाईकोर्ट से केस जीत चुके हैं, फिर भी उनकी रजिस्ट्री नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले लोग शासन बदलने की बात करते थे, लेकिन पिछले 25 साल से भाजपा की सरकार होने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला है।

सम्मान देना एक पाखंड है केवल

भारती ने कहा कि वे सम्मान के भूखे नहीं हैं और राजनीति को धंधा नहीं मानते। उनके अनुसार, राजनीति का उद्देश्य लोगों को रोजगार, शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य देना होना चाहिए, अन्यथा सम्मान देना केवल एक पाखंड है।

Advertisment

Inder Singh Parmar Misabandi Video Damoh

मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप

भारती ने मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री से बात की और उन्हें एक ज्ञापन भी दिया था, जिसमें लिखा था कि वे इस सम्मान समारोह से खुद को अलग कर रहे हैं।

मीसाबंदी का न्यायिक इतिहास

मीसाबंदी ने बताया कि उन्हें तीन बार जेल जाना पड़ा। पहली बार, 1973 में पुलिस विद्रोह भड़काने के आरोप में, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव भी उनके साथ थे। दूसरी बार, 1974 में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन द्वारा बुलाई गई रेल हड़ताल के कारण, और तीसरी बार 1975 में आपातकाल के दौरान जॉर्ज फर्नांडीस के साथ देशव्यापी जनजागरण अभियान में शामिल होने के लिए भेजा गया था।

अब तक नहीं मिला ताम्रपत्र

मीसाबंदी ने यह भी बताया कि कई पात्र और अपात्र मीसाबंदियों को ताम्रपत्र जारी किए जा चुके हैं, लेकिन उन्हें नहीं मिला, क्योंकि उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में मामले चला रखे हैं।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP CM Flag Hoisting: मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, सीएम मोहन यादव ने कहा- किसानों को बिजली बिल मुक्त करने का लक्ष्य

MP CM Flag Hoisting

MP CM Flag Hoisting: मध्य प्रदेश में आज यानी 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
madhya pradesh Independence Day Damoh Inder Singh Parmar Bribery misa bandi Registry Santosh Bharti Honor Denial Inder Singh Parmar Misabandi Video Damoh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें