Advertisment

INDEPENDENCE DAY Delights Sale: सैमसंग अपने इस शानदार 5G फोन में दे रहा डिस्काउंट, इंडिपेंडेट सेल में हो जाएंगे हजारों रुपए, जानें फीचर्स और कीमत

INDEPENDENCE DAY Delights Sale: सैमसंग अपने इस शानदार 5G फोन में दे रहा डिस्काउंट, इंडिपेंडेट सेल में हो जाएंगे हजारों रुपए, जानें फीचर्स और कीमत INDEPENDENCE DAY Delights Sale: Samsung is giving discount in this great 5G phone, thousands of rupees will be in the independent sale, know the features and price

author-image
Bansal News
INDEPENDENCE DAY Delights Sale: सैमसंग अपने इस शानदार 5G फोन में दे रहा डिस्काउंट, इंडिपेंडेट सेल में हो जाएंगे हजारों रुपए, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। बाजारों में अब मोबाइल कंपनियों ने 5G फोन लॉन्च कर दिए हैं। अब धीरे-धीरे सभी कंपनियां अपने-अपने 5G फोन उतार रही हैं। इसी क्रम में दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भी एक धांसू 5G फोन लॉन्च किया है। भारत में सैमसंग (South Corea Mobile Company Samsung) कंपनी ने अपना यह गैलेक्सी A22 5G फोन उतार दिया है। अब इस फोन पर कैशबैक समेत कई डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। दरअसल दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पिछले महीने भारतीय बाजार में गैलेक्सी A22 5G फोन उतारा था।

Advertisment

अब इस फोन को खरीदने पर डिस्काउंट और कैशबैक का चांस मिल रहा है। दरअसल सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर इंडिपेंडेंट्स डे डिलाइट (INDEPENDENCE DAY DELIGHTS) सेल चल रही है। इस सेल में सैमसंग अपने कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है। यह सेल 9 अगस्त तक जारी रहेगा। इस सेल में सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी A22 5G (8GB Ram) को भी लिस्टेड किया है। इस फोन पर इस सेल में 1500 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक (Instant Cashback) मिल रहा है। इसके साथ ही सैमसंग शॉप ऐप (Samsung Shop App) से खरीददारी करने पर 350 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट (Extra Discount) भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। वहीं कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी (8जीबी रैम) की कीमत 21,999 रुपये तय की है। अब इस सेल (INDEPENDENCE DAY DELIGHTS Sale) में ग्राहक इस फोन पर भारी छूट पा सकते हैं।

जानें फोन के फीचर्स...
सैमसंग ने गैलेक्सी A22 5G फोन में 6.6 इंट का इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले फुल एचडी प्लस डिस्प्ले रहेगा। इसके साथ ही इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी 90hz है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस (Scrolling Gaming Experience) को बेहतर बनाता है। इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5जी (7NM) प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को 8 जीबी रैम (8GB Ram) के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज (128 GB Internal Storage) दी गई है।

इस फोन में 1 टीबी तक एसडी कार्ड (1TB SD Card Supported) सपोर्ट करने की क्षमता दी गई है। इसके साथ ही इस फोन की बैट्री भी काफी आकर्षक है। इस फोन में 5 हजार एमएच की बैट्री दी गई है। एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाला इस फोन की बैट्री लॉन्गलास्टिंग है। इस फोन के बैकपैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (5 Megapixal Ultra wide Lence) दिया गया है। इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल (5 Mega Pixal Selfie Camera) का दिया गया है।

Advertisment
madhya pradesh MP Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi technology news samsung 5g phone samsung 5g phone price samsung 5g phone price in india samsung 5g phone under 20000 samsung 5g phone under 30000 samsung 5g phones in india samsung a22 5g price samsung a22 5g price in india samsung a22 5g review samsung a22 5g specifications samsung smartphone samsung smartphone under 20000 tech news bansal सैमसंग 5g फोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें