नई दिल्ली। बाजारों में अब मोबाइल कंपनियों ने 5G फोन लॉन्च कर दिए हैं। अब धीरे-धीरे सभी कंपनियां अपने-अपने 5G फोन उतार रही हैं। इसी क्रम में दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भी एक धांसू 5G फोन लॉन्च किया है। भारत में सैमसंग (South Corea Mobile Company Samsung) कंपनी ने अपना यह गैलेक्सी A22 5G फोन उतार दिया है। अब इस फोन पर कैशबैक समेत कई डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। दरअसल दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पिछले महीने भारतीय बाजार में गैलेक्सी A22 5G फोन उतारा था।
अब इस फोन को खरीदने पर डिस्काउंट और कैशबैक का चांस मिल रहा है। दरअसल सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर इंडिपेंडेंट्स डे डिलाइट (INDEPENDENCE DAY DELIGHTS) सेल चल रही है। इस सेल में सैमसंग अपने कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है। यह सेल 9 अगस्त तक जारी रहेगा। इस सेल में सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी A22 5G (8GB Ram) को भी लिस्टेड किया है। इस फोन पर इस सेल में 1500 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक (Instant Cashback) मिल रहा है। इसके साथ ही सैमसंग शॉप ऐप (Samsung Shop App) से खरीददारी करने पर 350 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट (Extra Discount) भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। वहीं कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी (8जीबी रैम) की कीमत 21,999 रुपये तय की है। अब इस सेल (INDEPENDENCE DAY DELIGHTS Sale) में ग्राहक इस फोन पर भारी छूट पा सकते हैं।
जानें फोन के फीचर्स…
सैमसंग ने गैलेक्सी A22 5G फोन में 6.6 इंट का इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले फुल एचडी प्लस डिस्प्ले रहेगा। इसके साथ ही इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी 90hz है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस (Scrolling Gaming Experience) को बेहतर बनाता है। इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5जी (7NM) प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को 8 जीबी रैम (8GB Ram) के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज (128 GB Internal Storage) दी गई है।
इस फोन में 1 टीबी तक एसडी कार्ड (1TB SD Card Supported) सपोर्ट करने की क्षमता दी गई है। इसके साथ ही इस फोन की बैट्री भी काफी आकर्षक है। इस फोन में 5 हजार एमएच की बैट्री दी गई है। एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाला इस फोन की बैट्री लॉन्गलास्टिंग है। इस फोन के बैकपैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (5 Megapixal Ultra wide Lence) दिया गया है। इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल (5 Mega Pixal Selfie Camera) का दिया गया है।