Advertisment

Independence Day Blast Planning: स्वतंत्रता दिवस पर MP- दिल्ली में धमाके करने का था प्लान, राजस्थान से 6 बदमाश पकड़े गए

Independence Day Blast Planning: जालंधर ग्रेनेड धमाके के 6 आरोपियों को राजस्थान और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा। आरोपी 15 अगस्त को दिल्ली और मध्य प्रदेश में धमाके की साजिश रच रहे थे।

author-image
BP Shrivastava
Independence Day Blast Planning

Independence Day Blast Planning

हाइलाइट्स

  • एमपी के ग्वालियर में धमाके की प्लानिंग करने वाले गिरफ्तार
  • राजस्थान पुलिस ने 3 नाबालिग समेत  6 बदमाशों को दबोचा
  • इन बदमाशों ने 7 जुलाई को जालंधर में किया था ग्रेनेड धमाका
Advertisment

Independence Day Blast Planning MP: पंजाब के जालंधर में ग्रेनेड धमाके करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। ये बदमाश 15 अगस्त को मध्यप्रदेश और दिल्ली में धमाके करने की फिराक में थे। पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और पंजाब पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इन बदमाशों को जयपुर और टोंक से गिरफ्तार किया है। इसके बाद इन बदमाशों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया।

इन बदमाशों ने पिछले महीने 7 जुलाई को जालंधर में एक शराब दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर दहशत फैलाई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि ये लोग पिछले लम्बे समय से लॉरेंस बिस्नाई गैंग के लिए काम कर रहे थे।

Advertisment

इनपुट के आधार जयपुर-टोंक से पकड़ाए

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि ग्रेनेड धमाके के मामले में राजस्थान पुलिस को पंजाब पुलिस ने अलर्ट किया था। इसके बाद एजीटीएफ के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन ने पूरी टीम संदिग्धों की तलाश में जुट गई थी। जयपुर और अजमेर रेंज में सर्चिंग की गई। टीम ने जयपुर सिटी और टोंक के आपराधिक क्षेत्रों में बदमाशों के बारे में इनपुट एकत्र किया। इस दौरान कुल 6 लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया। इनमें तीन नबालिग युवक शामिल हैं।

लॉरेंस गैंग के सदस्य...

publive-image

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई जमान पर बाहर हैं, बाकी सदस्य जेल में हैं। ये गैंगस्टर जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहे हैं

इन बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जितेंद्र चौधरी ऊर्फ रितिक पुत्र भागचंद चौधरी निवासी आकोडिया, पुलिस थाना निवाई, जिला टोंक, संजय पुत्र बुद्धराम निवासी नौरंगदेसर, पुलिस थाना शेरगढ़, जिला हनुमानगढ़ और सोनू उर्फ काली पुत्र उदयमंडल निवासी आलमगीर, कपूरथला, पंजाब को अरेस्ट किया है। इनके अलावा 3 नाबालिग को पकड़ा गया है। राजस्थान पुलिस ने इन सभी बदमाशों को पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल टीम को सौंप दिया है।

Advertisment

[caption id="attachment_875933" align="alignnone" width="984"]publive-image कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या की जिम्मेदारी लेन वाला जीशान अख्तर।[/caption]

बाबा सिद्धीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाला कर रहा था हैंडल

पुलिस को बदमाशों से हुई पूछताछ में पता चला कि ये लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। इनका हैंडलर जीशान अख्तर है, जो कनाडा में रह रहा है। यहां बता दें, जीशान ने ही मुंबई में बाबा सिद्धीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। जीशान अख्तर, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान और गोपी नवाशहरिया (पंजाब) आपस में संपर्क में हैं, जो देश के अलग-अलग क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों और स्थानीय नवयुवकों को पैसों का लालच देकर घटना को अंजाम देते हैं।

जीशान ने ही इन लोगों को ग्रेनेड मुहैया करवाए थे

जीशान अख्तर से ये बदमाश इंस्टाग्राम और अन्य ऑनलाइन ऐप से जुड़े हुए थे। जीशान ने ही इन बदमाशों को ग्रेनेड मुहैया करवाए थे। इसके बाद इन लोगों ने नवाशहर, जालंधर (पंजाब) में ब्लास्ट कर दहशत फैलाई थी। ब्लास्ट के बाद ये लोग राजस्थान भाग गए थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: कोर्ट में आदेश की अदला-बदली: जिसकी जमानत याचिका खारिज होनी थी उसे दे दी जमानत, फिर सुधारी गलती

जीशान ऑनलाइन ऐप से करता था निर्देशित

पुलिस ने बताया कि जीशान अख्तर इन बदमाशों से ऑनलाइन ऐप के जरिए निर्देशित किया करता था। आरोपी जीशान ने इन लोगों को 15 अगस्त के आसपास में मध्य प्रदेश के ग्वालियर और दिल्ली में धमाका कर बड़ी वारदात करने की जिम्मेदारी दे रखी थी।

ये भी पढ़ें:  MP Tahsildar Protest Update: तहसीलों में अधिकांश काम प्रभावित, तहसीलदारों ने कहा- ट्रायल के बाद लागू करनी थी व्यवस्था

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Rajasthan Police punjab police Independence Day Blast Planning Jalandhar grenade blast Lawrence gang Zeeshan Akhtar Delhi blast plot MP blast conspiracy criminals arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें