Independence Day 2025 Wishes: आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज से ठीक 79 साल पहले, 15 अगस्त 1947 को हमारे देश ने अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी की जंजीरें तोड़कर आज़ादी की सांस ली थी। यह दिन हर भारतीय के दिल में उत्साह, गर्व और देशभक्ति का जज़्बा भर देता है।
15 अगस्त को हम झंडा लहराकर, राष्ट्रगान गाकर, आपस में मिठाई बांटकर, पतंग उड़ाकर और देशभक्ति के गीत गाकर जश्न मनाते हैं। इस खास दिन पर देशवासी एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं, सोशल मीडिया पर देशभक्ति से भरे मैसेज, फोटो और शायरी शेयर करते हैं।
इस आज़ादी के पर्व पर आप भी देशभक्ति के रंग में रंग जाएं। यहां पेश हैं चुनिंदा शायरी और मैसेज, जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं
देशभक्ति शायरी और मैसेज
वतन के जां निसार हैं, वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाजू-ए-क़ातिल में है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा,
हम बुलबुले हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
जय हिंद – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता,
जिसकी निगहबान हैं उसकी आँखें।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी किनारे पहुंची थी,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम और सौहार्द का दूसरा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।
स्वतंत्रता दिवस 2025 की शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है, एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है, हम इसकी शान हैं।
स्वतंत्रता दिवस 2025 की शुभकामनाएं
ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं।
स्वतंत्रता दिवस 2025 की शुभकामनाएं
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है।
स्वतंत्रता दिवस 2025 की शुभकामनाएं
न सिर झुका है कभी, न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी वही।
स्वतंत्रता दिवस 2025 की शुभकामनाएं
तिरंगा देश की शान है,
हर भारतीय का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिंद की जान है,
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।
जय हिंद, जय भारत – स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें : Aaj ka Panchang 15 August: शुक्रवार को भाद्रपद सप्तमी तिथि पर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग