Advertisment

Independence Day Outfit: इस 15 अगस्त पर पहनें तिरंगा थीम वाले आउटफिट्स, हट कर दिखेंगे आप

Independence Day Outfit: 15 अगस्त पर देशभक्ति और फैशन का अनोखा मेल अपनाएं। जानें तिरंगा थीम वाले आउटफिट, एक्सेसरीज़, मेकअप और स्टाइलिंग टिप्स जो आपको देंगे यूनिक और स्टाइलिश लुक।

author-image
anjali pandey
Independence Day Outfit: इस 15 अगस्त पर पहनें तिरंगा थीम वाले आउटफिट्स, हट कर दिखेंगे आप

Independence Day 2025 Outfit : हर साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग अलग-अलग तरीकों से अपनी देशभक्ति व्यक्त करते हैं कोई तिरंगा फहराता है, कोई देशभक्ति गीत गाता है, तो कोई झंडा रैली में भाग लेता है। वहीं एक बड़ा ट्रेंड है, देशभक्ति के रंगों में सजे कपड़े पहनना, जो न केवल स्टाइलिश दिखते हैं बल्कि एक खास मैसेज भी देते हैं।

Advertisment

अगर आप भी इस स्वतंत्रता दिवस अपने लुक में देशभक्ति का टच जोड़ना चाहते हैं, तो तिरंगा थीम वाले आउटफिट्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। आइए जानते हैं, कैसे आप फैशन और देशभक्ति को मिलाकर एक यादगार लुक पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :Termite Removal Tips: दीवारों पर बार-बार लग रही है दीमक ? अपनाएं ये 5 सस्ते और असरदार देसी उपाय

1. ट्राई-कलर आउटफिट 

[caption id="attachment_876181" align="alignnone" width="1038"]publive-image ट्राई-कलर आउटफिट[/caption]

Advertisment

तिरंगे के केसरिया, सफेद और हरे रंग को मिलाकर बनाए गए आउटफिट्स हमेशा आकर्षक लगते हैं। महिलाएं सफेद ड्रेस या कुर्ते के साथ तिरंगा दुपट्टा, चूड़ियां और कानों में तिरंगा इयररिंग्स पहन सकती हैं। वहीं पुरुष ऑरेंज या ग्रीन कुर्ता सफेद पायजामा या जींस के साथ कैरी करें।मार्केट में तैयार ट्राई-कलर साड़ियां, टी-शर्ट्स, कुर्ते और दुपट्टे आसानी से मिल जाते हैं।

2. स्लोगन टी-शर्ट

[caption id="attachment_876182" align="alignnone" width="1014"]publive-image स्लोगन टी-शर्ट[/caption]

आजकल मार्केट में देशभक्ति स्लोगन वाली टी-शर्ट्स काफी ट्रेंड में हैं, जैसे 'मैं भारत हूं', 'वंदे मातरम' , 'जय हिंद', इन्हें सफेद जींस, ट्राउज़र या स्कर्ट के साथ पहनें। ये न सिर्फ आपके लुक को यूनिक बनाएंगी, बल्कि देशभक्ति का संदेश भी फैलाएंगी।

Advertisment

3. तिरंगा थीम वाले एथनिक आउटफिट्स

[caption id="attachment_876191" align="alignnone" width="1017"]publive-image तिरंगा थीम वाले एथनिक आउटफिट्स[/caption]

स्वतंत्रता दिवस पर एथनिक लुक अपनाना एक बढ़िया आइडिया है। महिलाएं सफेद साड़ी, अनारकली या सूट के साथ तिरंगा दुपट्टा, चूड़ियां और बिंदी पहन सकती हैं। पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ नारंगी या हरे रंग का स्टोल, नेहरू जैकेट या दुपट्टा कैरी कर सकते हैं। यह लुक पारंपरिक होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी लगता है।

4. तिरंगा एक्सेसरीज से लुक को कंप्लीट करें

[caption id="attachment_876187" align="alignnone" width="1024"]publive-image तिरंगा एक्सेसरीज से लुक को कंप्लीट करें[/caption]

Advertisment

अगर आप सिंपल कपड़े पहनना चाहते हैं, तो तिरंगा एक्सेसरीज के जरिए देशभक्ति का टच जोड़ सकते हैं। महिलाएं तिरंगे की चूड़ियां, इयररिंग्स, हेयर क्लिप, स्कार्फ या बैग। पुरुष तिरंगा ब्रेसलेट, ब्रोच, जैकेट पिन, स्टोल या स्कार्फ।

5. मेकअप और नेल आर्ट में देशभक्ति का टच

[caption id="attachment_876188" align="alignnone" width="1015"]publive-image मेकअप और नेल आर्ट में देशभक्ति का टच[/caption]

महिलाएं अपने मेकअप और नेल आर्ट से भी तिरंगे का रंग अपना सकती हैं। आईशैडो में केसरिया, सफेद और हरे रंग का कॉम्बिनेशन। तिरंगा नेल पेंट या नेल एक्सटेंशन। यह लुक आपको भीड़ से अलग बनाएगा।

6. तिरंगा थीम वाले और आउटफिट आइडियाज

publive-image

नेहरू जैकेट स्टाइल सफेद शर्ट या कुर्ते के ऊपर ऑरेंज या ग्रीन नेहरू जैकेट पहनें और तिरंगा बैज लगाएं। कलर ब्लॉकिंग कॉम्बो महिलाएं ऑरेंज टॉप, सफेद बॉटम और ग्रीन दुपट्टा पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल टच के लिए सफेद धोती के साथ केसरिया कुर्ता और पारंपरिक जूती ट्राई करें। ऑफिस/कॉलेज लुक में साधारण सफेद कुर्ते के साथ तिरंगा स्कार्फ या ब्रोच।

ये भी पढ़ें : ICICI Bank New Rule: ICICI बैंक ने बढ़ाए ATM चार्ज और मिनिमम बैलेंस, RBI ने दिया बड़ा बयान, 1 अगस्त से नए नियम लागू

Independence Day outfits तिरंगा थीम आउटफिट स्वतंत्रता दिवस फैशन Independence Day fashion tips Tiranga dress ideas Independence Day look 15 अगस्त आउटफिट आइडियाज देशभक्ति फैशन Tiranga theme accessories Independence Day makeup ideas तिरंगा मेकअप तिरंगा नेल आर्ट 15 August fashion ideas Independence Day traditional wear Tiranga saree Independence Day kurta pajama
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें