Independence Day 2024: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया। सीएम ने परेड ग्राउंड पर मौजूद जन सामान्य का अभिवादन स्वीकार किया।
उन्होंने निरीक्षण वाहन से परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने यहां पर तीन चरणों में हर्ष फायर भी किया। पुलिस बैंड ने जन गण मन की धुन प्रस्तुत की। साथ ही शहीदों को उन्होंने यहां पर सलामी भी दी। चलिए आपको दिखाते हैं, सीएम मोहन यादव की परेड ग्राउंड से कुछ आकर्षक तस्वीरें।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में कहा कि प्रशासन जनोन्मुखी हो, नागरिक विकास और सामाजिक सद्धाव में भागीदार बनें, गरीबों के कल्याण की योजनाएं अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है।
प्रदेश के मुखिया राजधानी भोपाल से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में मध्यप्रदेश की 4 फीसदी सहभागिता है और आने वाले पांच सालों के भीतर यह 4 से बढ़कर 5 फीसदी तक ले जाने के लिए मध्यप्रदेश संकल्पित होकर कार्य कर रहा है।
लाल परेड ग्राउंड पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि शासकीय नौकरी के 11 हजार से भी ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। राज्य में 10 हजार करोड रुपये की लागत से 60 से अधिक नई उद्योग इकाइयों की स्थापना की जा रही हे, जिनसे लोगों के लिए 17 हजार से भी ज्यादा रोजगार के अवसर पैदो होंगे।
नारी सशक्तिकरण मिशन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नारी सशक्तिकरण मिशन के तहत बालिका शिक्षा, लाडली लक्ष्मी योजना, लाइली बहना योजना, लखपति दीदी योजना महिला स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण आदि कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएंगे।
किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत सरकार कृषि एवं उद्यानिकी को लाभ का व्यवसाय बनाने की दिशा में कार्य करेगी। किसानों को राहत एवं कृषि की पैदावार बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Independence Day 2024: मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस पर किया ध्वजारोहण, बजट को लेकर कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- MP News: टीसीएस महिला कर्मचारी ने किया आत्मदाह, परिजन बोले- नहीं था कोई तनाव, वहीं कुछ हुआ होगा