Advertisment

Independence Day 2023 Outfit: आजादी के जश्न पर आप भी ट्राई करें ये सतरंगी आउटफिट, दिन बनेगा सुहाना

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट ट्राई कर सकते है। आप भी अपने लुक के साथ कुछ नया क्रिएट करके इस दिन खूबसूरत लग सकती हैं।

author-image
Bansal News
Independence Day 2023 Outfit: आजादी के जश्न पर आप भी ट्राई करें ये सतरंगी आउटफिट, दिन बनेगा सुहाना

Independence Day 2023 Outfit: स्वतंत्रता दिवस का मौका है ऐसे में इस अवसर पर स्कूल हो या फिर कॉलेज में आजादी का जश्न बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। अगर आप भी इस जश्न को मनाने वाले है तो इस मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट ट्राई कर सकते है। आप भी अपने लुक के साथ कुछ नया क्रिएट करके इस दिन खूबसूरत लग सकती हैं। आइए जानते है लुक को बेहतर बनाने वाले स्टाइल के बारे में...

Advertisment

आजादी के जश्न पर ट्राई करें ये फैशन

1- स्कूल टीचर के लिए सही ये ड्रेस अप

आपको बताते चलें, आजादी के जश्न पर आप अगर ऑफिस में काम करते है या फिर स्कूल टीचर है तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन में सूट ही शामिल होता है। इस आउटफिट में आप व्हाइट कलर कुर्ती विद ऑरेंज दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। या फिर इसकी जगह पर आप चाहे तो व्हाइट कुर्ती के साथ ऑरेंज बॉटम और ग्रीन दुपट्टा वियर कर सकती हैं। ये लुक भी काफी सुंदर लगता है। इसके साथ हाथों में ट्राई कलर चूड़ियां और बालों को ओपन रखें।

Beautiful Independence day Chikan Kurti Pant with Tircolour Dupatta – mahezon

प्लाजो सूट को ट्राई करना नहीं भूले

आपको बताते चलें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप बेस्ट आउटफिट में से प्लाजो सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के लुक को सिंपल रखना जरूरी है। इसके लिए आप इस मौके पर शानदार बनाने के लिए  इस तरीके के सूट (ट्रेंडी सूट सेट) सेट के साथ अच्छी नहीं लेगेगी। आप इसके साथ छोटे इयररिंग्स लाइट मेकअप और हाई पोनीटेल बना सकती हैं।

इसके साथ ही पैरों में हाई हील्स को स्टाइल कर सकती हैं या फिर आप फ्लेट जूती में भी अच्छी लगेगी। यह मार्केट में 250 से 500 की रेंज में मिल जाएंगे।

Advertisment

Independence Day 2023 – anokherang

लहरिया साड़ी बेस्ट कंफर्टेबल आउटफिट

अगर आप पेशे से टीचर है तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप बेस्ट आउटफिट में से एक लहरिया साड़ी का ऑप्शन चुन सकती है। यहां पर ये साड़ी डिजाइन दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं और स्टाइल करने के बाद आपके लुक को खूबसूरत बनाते हैं।

इस लहरिया रंग की साड़ी के साथ आप मैच करके सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। इस प्रकार की साड़ी आपको मार्केट में 500 रूपए से 1000 रूपए के बीच मिल सकती है।

Leheriya Printed Georgette Saree in Multicolor : SJN7425

यह भी पढ़ें- 

Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान का आगाज, अमित शाह ने अपने आवास पर लहराया राष्ट्रध्वज

Advertisment

Landslide in Myanmar: म्यांमार में भारी भूस्खलन, 30 से अधिक लोग लापता; बचाव अभियान जारी

MP Tiranga Yatra News: बाबा महाकाल का आंगन भी हुआ तिरंगा मय, प्रदेशभर में निकाली गई यात्रा

Sunny Deol Meet Esha-Ahana: गदर 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंची ईशा-आहना, सनी पाजी ने बहनों का किया वेलकम

Advertisment

Kaner Phool Importance: सोमवार पूजा में शिव जी को प्रिय होता है कनेर का फूल, जानिए इसकी मान्यताएं

Ethnic looks Ethnic looks for women Ethnic outfits Ethnic outfits ideas for women Independence Day outfits Independence day special outfits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें