/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Independence-Day-2023-in-MP-CG.jpg)
Independence Day 2023 in MP-CG: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानी के परेड मैदान में कार्यक्रम आयोजित किए गए। एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। पहली बार लाड़ली बहना सेना और अश्वारोही दल भी परेड में शामिल हुए है.
लाड़ली बहना सेना और अश्वारोही दल भी परेड में शामिल
इस दौरान सीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवान और अधिकारी मौजूद रहे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झंडोत्तोलन के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही सुरक्षा में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना कार्य मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ किए जाने को लेकर उन्हें पुरस्कृत भी किया।
सीजी में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सीएम भूपेश ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में पदक अलंकरण और पुरस्कार वितरण भी किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महिला बैंड प्रदर्शन करेंगी। PTI ड्रिल शो, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह में 10.29 बजे से 10.39 बजे तक पुलिस महिला बैण्ड द्वारा प्रदर्शन, 10.39 बजे से 10.49 बजे तक पीटीआई ड्रिल शो और 10.49 बजे से 11.09 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होगी।
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए स्वतंत्रा दिवस की बधाई और शुभकमनाएं दी। इस दौरान सीएम बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं भी की। इस दौरान सीएम बघेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब महिला अत्याचार के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें:
Independence Day 2023: देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस आज, PM मोदी ने लगातार 10वीं बार फहराया तिरंगा
MP News: स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहली बार IPS बेटी से DGP पिता लेंगे सलामी, पढ़ें पूरी खबर
Mount Everest: माउंट एवरेस्ट अपनी ऊंचाई क्यों बदलता है? जानिए यहां
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें