Advertisment

Independence Day 2021 : लाल किले से बोले PM मोदी,गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी, छोटा किसान बने देश की शान

author-image
Bansal News
Independence Day 2021 : लाल किले से बोले PM मोदी,गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी, छोटा किसान बने देश की शान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Independence Day 2021 ने रविवार को आजादी की 75वीं सालगिरह पर राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री लगभग सात बजे अपने आवास से निकल कर सबसे पहले राजघाट गए और बापू को नमन किया।

Advertisment

इसके बाद वह लाल किले के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री आज लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया और वहां से देशवासियों को संबोधित कर रहे ​है। देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज ही के दिन भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी।

सब भी वंदन के अधिकारी हैं
PM मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं।

देश इन सबका ऋणी है
PM मोदी ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है।

Advertisment

सबसे बड़ी त्रासदी में से एक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।

आज़ादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा जब हम आजादी की शताब्दी मनाएंगे, नए भारत के सृजन का ये अमृत काल है। इस अमृत काल में हमारे संकल्पों की सिद्धि हमें आज़ादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी, गौरवपूर्ण रूप से ले जाएगी।

जीवन में सरकार बेवजह दखल न दे
प्रधानमंत्री ने ​कहा कि अमृतकाल का लक्ष्य है भारत और भारत के नागरिकों के लिए समृद्धि के नए शिखरों का आरोहण। एक ऐसे भारत का निर्माण जहां सुविधाओं का स्तर गांव और शहर को बांटने वाला न हो। एक ऐसे भारत का निर्माण जहां नागरिकों के जीवन में सरकार बेवजह दखल न दे।

Advertisment

धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा
प्रगति पथ पर बढ़ रहे हमारे देश के सामने, पूरी मानवजाति के सामने कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है। भारतवासियों ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है।

अपनेआप को ढालना होगा
पीएम ने कहा हमें अभी से जुट जाना है। हमारे पास गंवाने के लिए एक पल भी नहीं है। यही समय है, सही समय है। बदलते हुए युग के अनुकूल हमें भी अपनेआप को ढालना होगा। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुट चुके हैं।

Advertisment

निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर रही
पीएम ने कहा आज सरकारी योजनाओं की गति बढ़ी है और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है। पहले की तुलना में हम तेजी से आगे बढ़े लेकिन सिर्फ यहां बात पूरी नहीं होती। अब हमें पूर्णता तक जाना है।

54 करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं
पीएम ने कहा हमारे वैज्ञानिकों और उद्यमियों की ताक़त का ही परिणाम है कि आज भारत को किसी और देश पर निर्भर नहीं होना पड़ा। आज हम गौरव से कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम भारत में चल रहा है। हम 54 करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं।

सरकार की प्राथमिकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब सरकार ये लक्ष्य बनाकर चलती है कि हमें समाज की आखिरी पंक्ति में जो व्यक्ति खड़ा है उस तक पहुंचना है तो न कोई भेदभाव हो पाता है न ही भ्रष्टाचार की गुंजाइश रहती है। देश के हर गरीब व्यक्ति तक पोषण पहुंचाना भी सरकार की प्राथमिकता है।

गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी
पीएम ने कहा सरकार अपनी अलग अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, फोर्टिफाई करेगी। गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी। राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड डे मिल में बालकों को मिलने वाला चावल हो वर्ष 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाई कर दिया जाएगा।

मेडिकल शिक्षा में जरूरी बड़े सुधार भी किए गए
पीएम ने कहा मेडिकल शिक्षा में जरूरी बड़े सुधार भी किए गए हैं। प्रिवेंटिव हेल्थ केयर पर भी उतना ही ध्यान दिया गया है। साथ साथ देश में मेडिकल सीटों में भी काफी बढ़ोतरी की गई है। बहुत जल्द देश के हजारो अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट भी होंगे।

पीएम ने कहा 21वीं सदी में भारत को नई उंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही और पूरा इस्तेमाल समय की मांग है, बहुत ज़रूरी है। इसके लिए जो वर्ग और क्षेत्र पीछे है उनकी हैंडहोल्डिंग करनी ही होगी।

काम बहुत जल्द पूरा होने वाला
पीएम ने कहा आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है। ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है। नार्थ ईस्ट की सभी राजधानियों को रेल सेवा से जोड़ने का काम बहुत जल्द पूरा होने वाला है।

लोकतंत्र की असली भावना है
पीएम ने कहा सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है।

PM Modi narendra modi india news in hindi Latest India News Updates PM Modi Speech Prime Minister Narendra Modi prime minister independence day 2021 independence day 2021 news स्वतंत्रता दिवस 75th independence day Red Fort 75 years of independence india 75th anniversary 75th independence day of india azadi diwas full dress rehearsal at red fort full dress rehearsal independence day 2021 full dress rehearsal video Independence Day 2021 organized Independence Day celebration india independance day lal kila lal kila full dress rehearsal video Rajghat red fort full dress rehearsal red fort full dress rehearsal video आजादी का अमृत महोत्सव आजादी का जश्न
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें