(Image Source: ANI)
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा उपायों के मद्देनजर, राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो स्टेशनों पर पॉर्किंग की सुविधा शनिवार सुबह से 15 अगस्त अपराह्न दो बजे तक उपलब्ध नहीं होगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी।
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, “दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर शनिवार, 14 अगस्त 2021 को सुबह छह बजे से लेकर रविवार, 15 अगस्त 2021 को दोपहर दो बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा उपायों के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है।”