नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में आबाद और निर्जन 100 द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा। आईसीजी ने ट्विटर पर बताया, ‘‘ हमारी स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह के मौके पर आईसीजी 15 अगस्त को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तौर पर पूरे भारत में 100 आबाद और निर्जन द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।’’ केंद्र सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
To commemorate the 75th anniversary celebrations of our Independence, Indian Coast Guard will be hoisting the national flag at 100 inhabited and uninhabited islands PAN India on 15 Aug 21 as an initiative towards 'Azadi Ka Amrit Mahotsav'. pic.twitter.com/Vq03FJeTdp
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) August 13, 2021