Advertisment

Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा की व्यवस्था, चाक-चौबंद करने के प्रयास हुए तेज

author-image
Bansal News
Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा की व्यवस्था, चाक-चौबंद करने के प्रयास हुए तेज

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य त्योहारों पर जनपद गौतम बुद्ध नगर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस के आला अधिकारी और कर्मी जनपद की विभिन्न सीमाओं, होटलों, गेस्ट हाउस, मॉल, भीड़भाड़ वाले बाजारों तथा मेट्रो स्टेशन पर सघन जांच कर रहे हैं।

Advertisment

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि, आगामी स्वतंत्रता दिवस और अन्य त्योहारों के दृष्टिगत अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार ने शुक्रवार की देर रात 10 बजे से 12 बजे तक विशेष जांच अभियान चलाकर, जनपद के होटलों ,गेस्ट हाउसों आदि में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कमिश्नरी गौतम बुद्ध नगर के तीनों ज़ोन के सभी थानाक्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले होटलों, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं और ठहरने के सार्वजनिक स्थलों की जांच की।

अभियान के दौरान पुलिस ने इन स्थानों के प्रविष्टि रजिस्टर तथा जिन आगन्तुकों ने कमरा बुक किया है, उनके बारे में पूछताछ की तथा संदिग्ध के पहचान-पत्र भी जांचे। साथ ही रिसेप्शन पर मौजूद व्यक्तियों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने या शंका होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया।

Advertisment

उन्होंने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस जैसे विशेष मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए जांच अभियान में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) नोएडा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा और संबंधित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने अपने थाना क्षेत्रों में इस अभियान में शामिल पुलिस बल का नेतृत्व किया।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि, शनिवार सुबह से ही गौतम बुद्ध नगर पुलिस दिल्ली से सटी सभी सीमाओं पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। आज भी कोई भारी वाहन उत्तर प्रदेश से दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। मार्गों को परिवर्तित करने के कारण जाम की स्थिति न बने पुलिस का यही प्रयास रहेगा।

hindi news update Bansal News Breaking News बंसल न्यूज़ bansal news bhopal latest news bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news ताज़ा ख़बर ताज़ा समाचार दैनिक खबर दैनिक समाचार बंसल न्यूज भोपाल बंसल न्यूज़ हिंदी बंसल हिंदी न्यूज़ 15 August delhi latest news independence day 2021 independence day 2021 breaking news Delhi Breaking 75th independence day Independence Day 2021 Security Independence Day Security Arrangements Red Fort
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें