Advertisment

Indain Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबर,अब जर्मन तकनीक के नए कोचों के साथ चलेगी यह एक्सप्रेस ट्रेन

author-image
Bansal News
Indain Railway:  रेल यात्रियों के लिए खुशखबर,अब जर्मन तकनीक के नए कोचों के साथ चलेगी यह एक्सप्रेस ट्रेन

जबलपुर। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को लिए एक अच्छी खबर मिल रही है। अगर आप अमरकंटक एक्सप्रेस से यात्रा करते है तो अब आपको एक नया अनुभव आपको मिलने वाला है। अमरकंटक एक्सप्रेस से पुराने कोच को हटाया जा रहे। अब उनकी जगह पर एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।रेलवे के द्वारा जो जानकारी निकल कर आ रही है उसके अनुसार 15 दिसंबर से इस ट्रेन का बदला हुआ रूप दखने को मिलेगा। नए डिब्बे जर्मन तकनीक से बने हुए है।

Advertisment

एलएचबी कोचों के साथ अब यात्री इस ट्रेन का मजा ले सकते है। इस ट्रेन में अब यात्रियों को ज्यादा सीट होने के साथ - साथ सुरक्षा का भी बेहतर इंतजाम रहेंगे। अभी तक इस ट्रेन में 17 डिब्बों में 1224 यात्रियों के लिए बर्थ की व्यवस्था थी जोकि बढ़कर 1280 अब हो जाएगी। एसी के नए कोचों से सेकंड एसी के दो डिब्बों में 8 बर्थ और थर्ड एसी के तीन कोचों में 24 बर्थ ज्यादा अब यात्रियों को मिलेंगे।

chhattisgarh news MP news railway news jabalpur news amarkantak express amarkantak express time table अमरकंटक एक्सप्रेस जबलपुर रेल्वे न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें