/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/womens-world-cup.webp)
IND-W vs SA-W Final LIVE, ICC Women's ODI World Cup 2025: नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr. DY Patil Stadium) में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 (ICC Women’s ODI World Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए — जो महिला विश्व कप फाइनल में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर (Highest Score in Final) है।
शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की शानदार बल्लेबाज़ी
भारत की युवा सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने एक बार फिर अपने दमदार शॉट्स से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने मात्र 78 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मिडिल ऑर्डर में संभलकर बल्लेबाज़ी की और 58 गेंदों में 58 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों ने भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 35 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 28 रनों का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों की मेहनत
दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका (Ayabonga Khaka) सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट झटके। मारिज़ैन कप्प (Marizanne Kapp) और नादिन डी क्लार्क (Nadine de Klerk) ने एक-एक विकेट हासिल किया। अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा, जो विश्व कप फाइनल जैसे बड़े मंच पर बेहद कठिन चुनौती साबित हो सकता है।
भारत की प्लेइंग इलेवन (Playing XI)
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
🇿🇦 दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन (Playing XI)
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें